दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार्दिक पांड्या पर 30 लाख जुर्माने के साथ लगा बैन, अगले साल IPL नहीं खेल पाएंगे! - IPL 2024

लखनऊ से हार के बाद मुंबई की टीम को दोहरा झटका लगा है. कप्तान हार्दिक पांड्या सहित पूरी टीम पर जुर्माना लगाया गया है. इतनी ही नहीं पांड्या पर बैन भी लग गया है. पढ़ें पूरी खबर....

Hardik Pandya Banned
हार्दिक पांड्या कोलकाता के खिलाफ फील्डिंग पोजिशन बदलते हुए फाइल फोटो (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2024, 10:36 AM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 के अपने आखिरी मैच में जाते-जाते बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगा दिया है. इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या को एक मैच के लिए बैन भी कर दिया गया है. शुक्रवार को लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या सहित पूरी मुंबई इंडियंस टीम पर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाया गया है.

आईपीएल के जारी बयान के अनुसार शुक्रवार रात वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मैच के दौरान उनकी टीम द्वारा धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद हार्दिक पांड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. बयान में आगे कहा गया कि 'चूंकि न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का तीसरा अपराध था, इसलिए पांड्या पर 30 लाख रुपये और टीम के अगले मैच में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

इसके अलावा 'इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर भी जुर्माना लगाया गया है. प्रत्येक खिलाड़ी को व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा है इन दोनों में से खिलाड़ी का जो भी कम होगा वह जुर्माना अदा करना होगा. बता दें कि जुर्माने के बाद हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन भी लग गया है. चूंकि, यह उनका सीजन का आखिरी मुकाबला था इसलिए इसकी भरपाई अगले मैच में की जाएगी. हार्दिक पांड्या आईपीएल सीजन 2025 का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे.

लखनऊ के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि, हार्दिक इस मुकाबले में भी फ्लॉप ही नजर आए. इसके अलावा नमन धीर और निकोलस पूरन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें : MI फैन ने आखिरी मैच में 'हिटमैन' को तालियों के साथ दी विदाई, गोयनका-अंबानी के साथ यूं नजर आए रोहित

ABOUT THE AUTHOR

...view details