दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल 2024 से पहले भज्जी ने कोहली को दी खास सलाह, जानिए क्या कहा ? - Harbhajan Singh advices Virat Kohli

आईपीएल 2024 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. इस सीजन में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के ऊपर अपनी टीम को विजेता बनाने की जिम्मेदारी होगी. इससे पहले पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने विराट कोहली को खास सलाह दी है. पढ़ें पूरी खबर.

harbhajan singh and virat kohli
हरभजन सिंह और विराट कोहली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 10, 2024, 8:53 PM IST

चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विराट कोहली ने काफी रन जुटाये हैं लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के इस बल्लेबाज के लिए यहां के एमए चिदंबरम स्टेडियम की चुनौती से पार पाना अभी बाकी है. इस पर भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना जब इस साल आईपीएल के शुरूआती मैच में 22 मार्च को गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा तो कोहली के लिए बेहतर बल्लेबाजी प्रयास करना निहायती जरूरी होगा.

कोहली ने 237 आईपीएल मैच में 7 शतकों के साथ 7263 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 130 रहा है. लेकिन चेपक में उनका औसत सिर्फ 30 है और स्ट्राइक रेट 111 का है.

हरभजन ने कहा, 'विराट के पूरे प्रदर्शन को देखें तो इस स्टेडियम में उनकी महानता कम हो गयी है. बल्लेबाजी के लिए यह स्टेडियम थोड़ा मुश्किल है, विशेषकर बतौर सलामी बल्लेबाज क्योंकि यहां अजीब तरह का उछाल होता है'. उन्होंने 'स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, 'चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पास रविंद्र जडेजा के रूप में शानदार गेंदबाज है जो स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करता है. वह गेंद को टर्न करायेगा और इसे नीची रखेगा. यह वास्तव में मुश्किल है'.

बल्कि कोहली सीएसके के खिलाफ पिछली पांच पारियों में तीन बार पावरप्ले में आउट हुए हैं और हरभजन ने कहा कि इस स्टार बल्लेबाज को लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का तरीका ढूंढना होगा. उन्होंने कहा, 'अगर वह करीब 20 ओवर तक बल्लेबाजी के लिए तैयार है तो वह मैच विजयी प्रदर्शन कर सकता है'.

कोहली अभी तक चेपक पर आईपीएल शतक नहीं जड़ सके हैं. सीएसके के पूर्व खिलाड़ी हरभजन ने कहा, 'उनके लिए 2016 जैसा सत्र होना महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर विराट रन बनाते हैं तो टीम आगे बढ़ेगी. नहीं पता कि वे कप जीतेंगे या नहीं'.

उन्होंने कहा, 'लेकिन उनकी टीम में शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं जिसमें विराट के अलावा, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार शामिल हैं. मेरा मानना है कि उनकी बल्लेबाजी काफी अच्छी है और हर कोई विराट से 2016 जैसा प्रदर्शन चाहता है'. कोहली ने 2016 में 16 मैच में 973 रन बनाये थे जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details