चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विराट कोहली ने काफी रन जुटाये हैं लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के इस बल्लेबाज के लिए यहां के एमए चिदंबरम स्टेडियम की चुनौती से पार पाना अभी बाकी है. इस पर भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना जब इस साल आईपीएल के शुरूआती मैच में 22 मार्च को गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा तो कोहली के लिए बेहतर बल्लेबाजी प्रयास करना निहायती जरूरी होगा.
कोहली ने 237 आईपीएल मैच में 7 शतकों के साथ 7263 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 130 रहा है. लेकिन चेपक में उनका औसत सिर्फ 30 है और स्ट्राइक रेट 111 का है.
हरभजन ने कहा, 'विराट के पूरे प्रदर्शन को देखें तो इस स्टेडियम में उनकी महानता कम हो गयी है. बल्लेबाजी के लिए यह स्टेडियम थोड़ा मुश्किल है, विशेषकर बतौर सलामी बल्लेबाज क्योंकि यहां अजीब तरह का उछाल होता है'. उन्होंने 'स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, 'चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पास रविंद्र जडेजा के रूप में शानदार गेंदबाज है जो स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करता है. वह गेंद को टर्न करायेगा और इसे नीची रखेगा. यह वास्तव में मुश्किल है'.