दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नंबर 1 बने रहने के लिए मैदान में उतरेगी KKR, गुजरात की साख दांव पर - IPL 2024

आईपीएल 2024 में आज कोलकाता और गुजरात टाइंटस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत हासिल करना चाहेंगी. हालांकि, केकेआर पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. पढ़ें पूरी खबर....

GT vs KKR Match Preview
शुभमन गिल और श्रेयल अय्यर मैच के दौरान (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 6:00 AM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में आज 62वां मुकाबला कोलकाता बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. केकेआर पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है जबकि गुजरात की अभी सांसे अटकी हुई है उसका प्लेऑफ में क्वालिफाई करना दूसरी टीमों पर निर्भर करेगा. लेकिन उससे पहले उसको अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे.

दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन
आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो कोलकाता ने इस सीजन लाजवाब प्रदर्शन किया है. केकेआर 12 मुकाबलों मे से 9 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर हैं और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. वहीं गुजरात ने अब तक 12 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है. वह चाहेगी कि वह इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखे.

GT बनाम KKR हेड टू हेड
कोलकाता और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो गुजरात का पलड़ा भारी है दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें गुजरात ने 2 और कोलकाता ने एक मुकाबला जीता है. कोलकाता आज मुकाबला जीतकर इस रिकॉर्ड को बराबर करना चाहेगी. अगर कोलकाता यह मुकाबला जीत लेती है तो टॉप 2 में उसकी जगह पक्की हो जाएगा.

पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अच्छी मानी जाती है. यह मुकाबला हाई स्कोरिंग देखने को मिल सकता है. पिछले मुकाबले में यहां गुजरात के सलामी बल्लेबाजों गिल और साई सुदर्शन ने एक-एक शतक लगाया. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 196 रन ही बना सकी थी.

कोलकाता की ताकत
कोलकाता की ताकत उसकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों है. बल्लेबाजी में सुनील नारायण अपने शानदार प्रदर्शन से केकेआर को शानदार शुरुआत दिला रहे हैं तो वह आंद्रे रसेल और फिल साल्ट भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम में नितीश राणा की वापसी हो चुकी है. वहीं, गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है.

गुजरात की ताकत और कमजोरी
गुजरात के पास वैसे तो शानदार बल्लेबाजी क्रम है. शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने पिछले मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी. ऐसे में टीम को फिर उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स
फिलिप साल्ट (डब्ल्यू), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी

यह भी पढ़ें : रोहित और सूर्या पर भड़के सहवाग, बोले- 'गेंदबाज का सम्मान नहीं कर सकते तो...'

ABOUT THE AUTHOR

...view details