नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में आज 62वां मुकाबला कोलकाता बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. केकेआर पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है जबकि गुजरात की अभी सांसे अटकी हुई है उसका प्लेऑफ में क्वालिफाई करना दूसरी टीमों पर निर्भर करेगा. लेकिन उससे पहले उसको अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे.
दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन
आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो कोलकाता ने इस सीजन लाजवाब प्रदर्शन किया है. केकेआर 12 मुकाबलों मे से 9 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर हैं और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. वहीं गुजरात ने अब तक 12 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है. वह चाहेगी कि वह इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखे.
GT बनाम KKR हेड टू हेड
कोलकाता और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो गुजरात का पलड़ा भारी है दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें गुजरात ने 2 और कोलकाता ने एक मुकाबला जीता है. कोलकाता आज मुकाबला जीतकर इस रिकॉर्ड को बराबर करना चाहेगी. अगर कोलकाता यह मुकाबला जीत लेती है तो टॉप 2 में उसकी जगह पक्की हो जाएगा.
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अच्छी मानी जाती है. यह मुकाबला हाई स्कोरिंग देखने को मिल सकता है. पिछले मुकाबले में यहां गुजरात के सलामी बल्लेबाजों गिल और साई सुदर्शन ने एक-एक शतक लगाया. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 196 रन ही बना सकी थी.