दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'जब तक गौतम गंभीर हसेंगे नहीं, क्रश को प्रपोज नहीं करूंगी', इस डाई हार्ड फैन के लिए पिघल गया क्रिकेटर का दिल - IPL 2024 - IPL 2024

कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटोर गौतम गंभीर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता के बीच एक लड़की पोस्टर के साथ वायरल हो गई थी जिसमें गंभीर ने उस लड़की की ख्वाहिश को पूरा कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर.....

Gautam Gambhir
गौतम गंभीर मैच के दौरान (Official X Account)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 2:15 PM IST

नई दिल्ली :कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटोर गौतम गंभीर अपने सख्त व्यक्तित्व और बातों के लिए जाने जाते हैं. इतना ही नहीं कई बार मैदान में उनका गहमा गहमी वाला अंदाज देखा गया. शाहिद अफरीदी से लेकर विराट कोहली तक उनकी गहमागहमी और लड़ाई मशहूर है. अब एक लड़की ने क्रश को प्रपोज करने के लिए गंभीर के मुस्कुराने की शर्त रख दी है जिसको गौतम गंभीर ने पूरा भी कर दिया है. गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जो देखते ही देखते काफी वायरल हो गई.

दरअसल स्टेडियम में एक लड़की एक पोस्टर लेकर आई थी जिसपर लिखा था गौतम गंभीर के स्माइल करने तक मैं अपने क्रश को प्रपोज नहीं करुंगी. इसके साथ ही उस पोस्टर में उन्होंने 'एंग्री' गंभीर का फोटो भी लगाया था. अब गौतम गंभीर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेययर की जिसमें एक तरफ पोस्टर लिए वह लड़की और दूसरी तरफ मुस्कुराते हुए गंभीर का फोटो है. इसके कैप्शन में गंभीर ने लिखा कि 'अब अब जाइए' मतलब अब आप अपने क्रश को प्रपोज कर सकती हैं.

गंभीर की इस पोस्ट पर लोग काफी रिएक्ट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट बोक्स में लिखा सोचो अगर उसका क्रश कह दे कि मैं तब तक आपको प्रपोजल स्वीकार नहीं करूंगा जब तक आरसीबी ट्रॉफी नहीं जीत जाती.

बता दें कि गौतम मैदान में काफी गंभीर नजर आते हैं कईं बार उनका मैदान में विवाद भी हो चुका है. जितना गौतम मैदान मे गंभीर नजर आते हैं उतनी ही वह अपनी टीम को सफलता भी दिलाते हैं. इस साल गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइटराइडर्स को मेंटोर के रूप में ज्वाइन किया इसी साल केकेआर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है. पिछले दो सालों में वह टॉप-4 में भी जगह नहीं बना पाई थी.

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा कब तक खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, टी20 विश्व कप से पहले खुद किया खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details