नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 56वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज यानी 7 मई (मंगलवार) को खेला जाएगा. ये मैच दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में डीसी की कप्तानी ऋषभ पंत के हाथों में होगी तो वहीं, आरआर की कमान संजू सैमसन संभालते हुए नजर आएंगे. इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच पहली टक्कर 28 मार्च को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हुई थी, जहां राजस्थान ने दिल्ली को 12 रनों से धूल चटाई थी. अब दिल्ली अपने घर में राजस्थान को हराकर पिछली हार का बदला चुकता करना चाहेगी.
इस सीजन दोनों टीमों का अब तक का सफर
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अब तक 10 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 8 मैचों में जीत और केवल 2 मैच में हार मिली है. आरआर 16 अंकों के साथ प्वांइट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक कुल 11 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम को 6 मैचों में हार और सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है और वो प्वाइंट्स टेबल पर छठे नंबर पर मौजूद है.
DC vs RR हेड टू हेड आंकड़े
दिल्ली और राजस्थान के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 15 मैचों में जीत हासिल की है. तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सिर्फ 13 मैचों में जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम 5 मुकाबलों की बात करें तो यहां भी राजस्थान का पलड़ा भारी है. राजस्थान ने अंतिम 5 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली को केवल 2 मैचों में जीत प्राप्त हुई है.
पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम की सपाट पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला होता है. इस पिच पर बल्लेबाज तेज गति और उछाल का जमकर फायदा उठाते हैं. इस मैदान की छोटी बाउंड़ी और तेज आउटफील्ड भी बल्लेबाजों को रन बनाने में मदद करती है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी बहुत मदद है लेकिन स्पिन गेंदबाजों के लिए इस पिच पर ज्यादा मदद नहीं है. इस आईपीएल में यहां 6 पारियों में 200 से ज्यादा का स्कोर बन चुका है.