दिल्ली की प्लेइंग 11 में शामिल होगा ये धांसू बल्लेबाज, चेन्नई को देगा तगड़ी चुनौती - Prithvi Shaw - PRITHVI SHAW
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज अपना तीसरा मैच खेलने वाली है. इस मैच में दिल्ली की प्लेइंग 11 में एक खतरनाक बल्लेबाज की एंट्री हो सकती है. पढ़िए पूरी खबर..
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अपने शुरुआती 2 मैचों में हार मिली है. अब डीसी अपना तीसरा मैच विशाखापट्टनम में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलने वाली है. इस मैच में दिल्ली की नजर सीजन की पहली जीत पर होगी. दिल्ली अपनी प्लेइंग इलेवन में भारत के घातक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मौका दे सकती है.
पृथ्वी चेन्नई के खिलाफ कर सकते हैं वापसी इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ खेलते हुए नजर आ सकते हैं. पिछले 2 मैचों में दिल्ली की प्लेइंग 11 में पृथ्वी खेलते हुए नजर नहीं आए थे. जिसका खामियाजा टीम को हार के साथ चुकाना पड़ा था. अब अगर वो टीम में वापसी करते हैं तो ये दिल्ली के लिए फायदेमंद हो सकता है.
पृथ्वी को लेकर दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ी बात कही है. पोंटिंग ने कहा कि, 'हम अभ्यास के दौरान पृथ्वी शॉ को देखेंगे, अगर वह सभी को प्रभावित करते हैं, तो हम उन्हें सीएसके के खिलाफ खिलाने पर विचार करेंगे'. अगर पृथ्वी पूरी तरह फिट होते हैं तो वो चेन्नई के खिलाफ विशाखापट्टन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
बता दें कि पृथ्वी शो को चोट के बाद एनसीए ने फिट घोषित कर दिया था और वो घरेलू क्रिकेट में अच्छा भी खेल रहे थे. लेकिन वो पोंटिंग के फिटनेस के मानकों पर खरे नहीं उतरे थे. ऐसे में उन्होंने प्लेइंग 11 में जगह नही दी गई थी. इसके अलावा शॉ एक सलामी बल्लेबाज हैं और दिल्ली की टीम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के साथ साथ पारी की शुरुआत कर रही है. अब अगर पोंटिंग चाहेंगे तो पृथ्वी को प्लेइंग 11 में हिस्सा मिल सकता है.
पृथ्वी शॉ 71 आईपीएल मैचों में 13 अर्धशतकों के साथ 1694 रन बना चुके हैं.