नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ बुधवार को रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में अपना पहला मैच खेल रहे दिल्ली के तेज गेंदबाज रसिख सलाम डार को आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है. हालांकि, रसिख ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट झटके.
दिल्ली के तेज गेंदबाज रसिख सलाम को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लगी फटकार - IPL 2024 - IPL 2024
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज रसिख सलाम डार को बीसीसीआई ने फटकार लगाई है. रसिख सलाम डार को बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में विकेट लेने के बाद आक्रामक तरीके से जश्न मनाकर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था. पढ़ें पूरी खबर
Published : Apr 25, 2024, 1:26 PM IST
आईपीएल द्वारा जारी एक मीडिया बयान के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज रसिख सलाम डार को अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच 40 के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है. बयान में आगे कहा गया कि 'डार ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है. उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली है. आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है.
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान पंत की 43 गेंदों में 88 रन की तूफानी पारी की मदद से 4 विकेट पर 224 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. मेजबान टीम ने शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को 8 विकेट पर 220 रन पर रोक दिया. हाई स्कोरिंग मुकाबले में, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स हरफनमौला राशिद खान के हरफनमौला प्रदर्शन के बावजूद गुजरात टाइटन्स के खिलाफ चार रन से जीत हासिल करने में सफल रही.