शतक से चूके गायकवाड़, हैदराबाद के सभी बल्लेबाज रहे फ्लॉप, देखिए मैच के टॉप मोमेंट्स - IPL 2024 - IPL 2024
आईपीएल 2024 में रविवार रात को खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने हैदराबाद को बुरी तरह हराया है. यह हैदराबाद की लगातार दूसरी हार है वहीं, चेन्नई की लगातार दो हार के बाद जीत है. पढ़ें पूरी खबर.....
नई दिल्ली :आईपीएल 2024 का 46वां मुकाबला चेन्नई बनाम हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मुकाबले में हैदराबाद को चेन्नई ने 78 रन से हराकर जीत हासिल की है. आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली हैदराबाद चेन्नई के सामने 134 रनों पर ऑलआउट हो गई जिससे चेन्नई ने सीजन की पांचवी जीत हासिल की. चेन्नई की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल का अंकगणित बड़ा रोमांचक हो गया है.
मैच के टॉप मोमेंट्स
ऋतुराज गायकवाड़ शतक से चूके हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 212 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस मुकाबले में कप्तान गायकवाड़ ने शानदार 98 रन की पारी खेली. हालांकि, वह शतक से चूक गए. उनको नटराजन ने नितीश कुमार के हाथों कैच कराया. अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जमाए.
हैदराबाद के सभी बल्लेबाज फ्लॉप चेन्नई के 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के टॉप ऑर्डर समेत सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. फैंस को उम्मीद थी कि एक बार फिर हैदराबाद की टीम कमाल का प्रदर्शन करेगी. लेकिन सिर्फ एडम मार्करम ही 32 रन बनाए इसके अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. यह पहली बार इस सीजन में ऐसा हुआ कि हैदराबाद की टीम ऑलआउट रही है. चेन्नई ने पिछले मुकाबले में भी हैदराबाद को हराया था.
डेरिल मिचेल मे पकड़े पांच कैच सीएसके के ऑलराउंडर बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने चेन्नई की तरफ से पांच कैच पकड़े सबसे पहले उन्होंने हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा का कैच पकड़ा. उसके बाद उन्होंने हेनरिक क्लासेन, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस का कैच पकड़ा. डेरिल मिचेले ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने 32 गेंदों में 52 रन की पारी खेली.
चेन्नई के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन इस मुकाबले में चेन्नई के बल्लेबाजों ने तो खास प्रदर्शन किया ही बल्कि गेंदबाज भी पीछे नहीं रहे. तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने 3 ओवर में कुल 27 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्होंने ट्रेविस हेड को पवेलियन की राह दिखाई. इसके अलावा पथिराना ने भी 2 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके. तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने भी 2 विकेट लिए.