IPL 2024 के दौरान क्रिकेटर्स धूम-धाम से मना रहे हैं ईद, देखें खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो - EID UL FITR 2024 - EID UL FITR 2024
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के बीच क्रिकेटर की ईद की तस्वीरें और वीडियो तेजी से सामने आ रही हैं. ये सभी क्रिकेटर्स अपने फैंस को ईद की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: आज पूरे देश भर में धूम-धाम के साथ ईद मनाई जा रही हैं. इस मौके पर भारतीय क्रिकेटर समेत देश-विदेश के क्रिकेट भी जश्न में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. बीते बुधवार गुजरात टाइटंस को अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर जीत दिलाने वाले अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने भारत में जमकर ईद का जश्न मनाया. उनके फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके साथ ही कई भारतीय क्रिकेटर भी ईद का जश्न मना रहे हैं, जिनमें जहीर खान से लेकर मोहम्मद शमी तक का नाम शामिल हैं.
मोहम्मद शमी ने फैंस को बोला ईद मुबारक -इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वीडियो शेयर कर अपने फैंस को ईद की बधाई दी है.
राशिद खान ने दी ईद की बधाई -अफगानी क्रिकेटर राशिद खान ने अपने फैंस को ईद की मुबारक बाद देते हुए लिखा, 'सभी को ईद मुबारक हो..
जहीर खान ने फैंस को कहा ईद मुबारक -पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने भी फैंस को ईद की मुबारक बाद दी है और वीडियो शेयर की है. वो अपनी पत्नी सागरिका के साथ ईद मना रहे हैं.
शाहरुख खान ने भी मनाई ईद -गुजरात टाइटंस की टीम ने ईद पारी टीम के लिए रखी, जिसमें भारतीय अनकैप्ड प्लेयर शाहरूख खान भी नजर आए. इस दौरान राशिद खान को उनके हमवतन नूर अहमद, और अजमतुल्लाह उमरजई के साथ ईद का जश्न मनाते हुए देखा गया.
इरफान पठान ने परिवार संग मनाई ईद - पूर्व इंडियन क्रिकेट इरफान पठान भी अपने भाई और पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान के साथ ईद मनाते हुए नजर आए. इस दौरान उनके पिता भी उनके साथ मौजूद दिखे.
मोहम्मद कैप ने स्टूडियो से दी ईद की बधाई -पूर्व भारतीय क्रिकेट मोहम्मद कैप ने आईपीएल मैच के बाद स्टूडियो से ही अपने फैंस को ईद की बधाई दी है.
राजस्थान रॉयल्स ने अपने भी अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से आवेश खान को ईद की बधाई दी है. आरसीबी ने भी मोहम्मद सिराज के साथ ईद का फोटो शेयर कर सभी फैंस को बधाई दी है.
भारत में जारी है आईपीएल की धूम आपको बता दें कि इन दिनों भारत ने इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन खेला जा रहा है. इस सीजन में देश-विदेश के कई क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में ये सभी क्रिकेटर भारत में ही ईद मनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के बांग्लादेश गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी मौजूद हैं, इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान और लखनऊ सुपर जांयट्स की टीम में मोहसिन खान है. जबकि दिल्ली कैपिल्टस में खलील अहमद जोरदार तरीके से ईद मना रहे हैं.