दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रिंकू सिंह और अनुकूल रॉय ने मां कामाख्या धाम के किए दर्शन, लिया आशीर्वाद - IPL 2024 - IPL 2024

Rinku Singh visits Maa Kamakhya temple : कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह और अनुकूल रॉय मां कामाख्या की शरण में पहुंचे. मंदिर में पूजा-अर्चना कर उन्होंने जीत का आशीर्वाद मांगा. पढे़ं पूरी खबर.

Rinku Singh
रिंकू सिंह (Rinku Singh Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2024, 8:43 PM IST

गुवाहाटी : कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2024 का अपना आखिरी लीग मैच खेलने के लिए फिलहाल गुवाहाटी में मौजूद है. इस मैच से पहले केकेआर के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह कामाख्या मंदिर पहुंचे. भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल टीम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का प्रतिनिधित्व करने वाले रिंकू सिंह ने शनिवार को गुवाहाटी के नीलाचल पहाड़ियों में स्थित ऐतिहासिक कामाख्या धाम का दौरा कर पूजा-अर्चना की. उनके साथ अनुकूल रॉय समेत कोलकाता नाइट राइडर्स के कई क्रिकेटर भी मौजूद रहे.

कोलकाता नाइट राइडर्स 19 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को गुवाहाटी पहुंची थी. केकेआर के खिलाड़ी रविवार को असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम बरसापारा में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ खेलेंगे. आईपीएल 2024 के आखिरी लीग मैच से पहले केकेआर के खिलाड़ी आज गुवाहाटी स्थित कामाख्या धाम पहुंचे. बता दें कि इस मैच के नतीजे का किसी भी टीम पर फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर केशव महाराज ने भी शुक्रवार को शक्ति पीठ कामाख्या धाम के दर्शन किए. आईपीएल के आखिरी दो लीग मैचों में भाग लेने के लिए गुवाहाटी आई राजस्थान रॉयल्स टीम ने इससे पहले काजीरंगा का भी दौरा किया था और साथ ही क्रिकेटर्स गुवाहाटी में रिवर सफारी में ब्रह्मपुत्र के सुखद माहौल और सुंदरता का भी आनंद लेते हुए नजर आए थे.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details