भारतीय महिला टीम ने अफ्रीका को तीसरे टी20 में 10 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर - INDW vs SAW - INDW VS SAW
IND vs SA Womens T20I Series : भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की. इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई. पढ़ें पूरी खबर...
भारत और अफ्रीका की कप्तान टी20 सीरीज की ट्रॉफी के साथ (IANS PHOTO)
नई दिल्ली :भारत बनाम साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफ्रीका को बुरी तरह से हराया. इस मैच के साथ ही यह सीरीदी 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई क्योंकि, दूसरा मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया था.
तीसरे टी20I मैच में भारत ने अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रन के स्कोर पर रोक दिया. इस दौरान भारतीय गेंदबाजी युनिट ने कमाल का प्रदर्शन किया और उनके सामने अफ्रीका की बल्लेबाजी टीक नहीं पाई, भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर ने 3.1 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट झटके. इसके अलावा राधा यादव ने 3 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट झटके. अरुंधती रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला.
अफ्रीका की बल्लेबाजी की बात करें तो सिर्फ 3 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू पाए और 3 बल्लेबाज 0 के स्कोर पर आउट हुए. 10 में से 3 बल्लेबाज 10 रन से भी कम स्कोर पर पवेलियन लौट गए. अफ्रीका की तरफ से तजमीन ब्रिट्स ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए. इस मैच में अफ्रीका की बल्लेबाजी युनिट को तहस-नहस करने वाली पूजा वस्त्राकर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में अपना दबदबा कायम कर लिया है. इससे पहले उसने वनडे सीरीज 3-0 से और एकमात्र टेस्ट मैच 10 विकेट से जीतकर मल्टी-फॉर्मेट सीरीज अपने नाम की थी.
भारत के बल्लेबाजी प्रदर्शन की बात करें तो 84 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 10.5 ओवर में स्कोर को हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 40 गेंदों में 54 रन की पारी खेली और शेफाली वर्मा ने 25 गेंदों में 27 रन बनाए.