दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने अफ्रीका का किया सूपड़ा साफ, तीसरा वनडे 6 विकेट से जीता, सीरीज पर 3-0 से जमाया कब्जा - INDW vs SAW

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका पर 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा जमाया. पढे़ं पूरी खबर.

Indian women's cricket team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (ANI Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 23, 2024, 8:59 PM IST

बेंगलुरु : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 216 रन के लक्ष्य को भारत ने स्मृति मंधाना के शानदार अर्धशतक की मदद से महज 40.4 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा जमाया.

भारत ने 6 विकेट से जीता तीसरा वनडे
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 215 का स्कोर बनाया. अफ्रीका की ओर से कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट टॉप स्कोरर रहीं, जिन्होंने 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. 216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने केवल 40.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 220 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया. भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 90 रनों की पारी खेली. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी बल्ले से 42 रनों का योगदान दिया.

स्मृति मंधाना ने जड़ा शानदार अर्धशतक
भारत की बाएं हाथ की सलामी बैटर स्मृति मंधाना लगातार तीसरे मैच में शतक बनाने से महज 10 रन से चूक गई. मंधाना ने 83 गेंद 90 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके जड़े और लगातार तीसरे मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका का किया सूपड़ा साफ
तीसरे वनडे में 6 विकेट से शानदार जीत के साथ भारत ने सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ कर दिया. भारत ने घरेलू वनडे सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा जमाया. भारत ने पहला वनडे 143 रनों से अपने नाम किया था. वहीं, दूसरे वनडे में भारत ने 4 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी.

मंधाना ने रचा इतिहास
पहले दोनों मैचों में शतक जड़ने वाली मंधाना महिला क्रिकेट के इतिहास में 3 मैचों की वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाली बैटर बन गईं. मंधाना ने पहले वनडे में 117 और दूसरे वनडे में 136 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मंधाना को प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार से नवाजा गया.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details