बेंगलुरु : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका पर एक बड़ी जीत दर्ज की. बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 143 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत की इस शानदार जीत की स्टार स्मृति मंधाना रहीं, जिन्होंने अपना छठा वनडे शतक जड़ा. वहीं, अपने डेब्यू मैच में लेग स्पिनर आशा शोभना ने भी 4 विकेट झटके.
भारत ने 143 रनों से जीता मैच
मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 265 का स्कोर बनाया. भारत की ओर से टॉप स्कोरर सलामी बैटर स्मृति मंधाना रहीं, जिन्होंने 127 गेंद में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 117 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. दीप्ति शर्मा ने 37 रन और पूजा वस्त्राकार ने भी नाबाद 31 रनों का योगदान दिया. वहीं, 266 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 37.4 ओवर में मात्र 122 के स्कोर पर सिमट गई. अफ्रीका के 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएं ओर सुने लुस ने सर्वाधिक 33 रन बनाए.