दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वनडे-टी20 और एक टेस्ट मैच के लिए जून-जुलाई में भारत दौरे पर आएगी अफ्रीका की महिला टीम - INDW vs SAW Series

साउथ अफ्रीका की महिला टीम अगले महीने जून में भारत का दौरा करने वाली है. भारतीय टीम अफ्रीका से 3टी20 और वनडे और एक टेस्ट मैच खेलेगी. पढ़ें पूरी खबर...

भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला टीम (IND vs SA series)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 3, 2024, 6:32 PM IST

नई दिल्ली : जून-जुलाई के महीने में भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी. इस दौरे पर तीन वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट मैच खेला जाएगा. ईएसपीएनक्रिकइंफो को पता चला है कि सीमित ओवरों की दोनों श्रृंखला बेंगलुरु में खेली जाएंगी. सबसे पहले 16 जून को वनडे श्रृंखला का आगाज होगा जबकि दौरे का एकमात्र टेस्ट 28 जून को शुरू होगा.

टी20 श्रृंखला टेस्ट मैच के बाद खेली जाएगी। सितंबर अक्तूबर में बांग्लादेश में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए टी20 श्रृंखला का कार्यक्रम बाद में निर्धारित किया गया है. 16,19 और 23 जून को वनडे खेले जाएंगे जबकि 5,7 और 9 जुलाई को टी20 खेले जाएंगे. एकमात्र टेस्ट पहले से आईसीसी के फ़्यूचर टूर प्रोग्राम का हिस्सा नहीं था. इसे क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए ) और बीसीसीआई द्वारा महिला टेस्ट को प्रमोट करने के इरादे से प्रस्तावित दौरे में बाद में जोड़ा गया.

सात महीनों में यह तीसरी बार होगा जब भारतीय महिला टीम टेस्ट मैच खेलेगी. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. तीन वनडे मैचों की श्रृंखला आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप का हिस्सा है. जिसके तहत शीर्ष चार टीम और मेजबान देश को 2025 में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में सीधा प्रवेश दिया जाएगा. विश्व कप के इस संस्करण का आयोजन भारत में ही होना है। दक्षिण अफ़्रीका तालिका में इस समय दूसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें : IPL के इस सीजन में स्कोर के टूट रहे रिकॉर्ड, शानदार टी20 तकनीक या छोटी सीमाएं जानिए क्या है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details