स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने खेली शतकीय पारी, हासिल की यह बड़ी उपलब्धि - INDW vs SAW - INDW VS SAW
Smriti Mandhana consecutive Century : भारतीय स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. मंधाना ने अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरे मुकाबले में शतक ठोका है. इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने भी शतकीय पारी खेली. पढ़ें पूरी खबर...
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर (IANS AND ANI PHOTOS)
नई दिल्ली :भारत और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में भारतीय क्रिकेटर्स का बल्ला जमकर चल रहा है. अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 325 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने शतकीय पारी खेली.
स्मृति मंधाना ने दूसरे वनडे में लगातार दूसरा शतक लगाते हुए 136 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 113 की स्ट्राइक रेट से 120 गेंदों में 136 रन बनाए. जिसमें 18 चौके और 2 छक्के लगाए. मंधाना का यह लगातार दूसरा शतक लगाया है. पिछले मुकाबले में उन्होंने 127 गेंदों में 117 रन की पारी खेली थी.
मंधाना के अलावा इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला भी जमकर बोला है. हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों में 103 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के और 9 चौके लगाए. अपना शतक पूरा करने के लिए उन्हें पारी की आखिरी 3 गेंदों में 8 रन की जरूरत थी. हरमनप्रीत ने उसके बाद एक छक्का और 1 चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया.
इस पारी के साथ ही हरमनप्रीत कौन ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली है. उनके 3500 वनडे रन भी पूरे हो गए हैं. इससे पहले उनके नाम 131 वनडे मैचों में 3420 रन थे. यह उनका छठा वनडे शतक था. वहीं, मंधाना का यह सातवा वनडे शतक था. हालांकि, वह 3500 रन पूरे करने में मात्र 4 रन दूर हैं और यह उपलब्धि वह 85 मैचों में हासिल कर सकती हैं.