नई दिल्ली:इंडियन सुपर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला मोहन बागान सुपर जाइंट और मुंबई सिटी एफसी के बीच 4 मई (शनिवार) को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. फाइनल मैच कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम (विवेकानन्द युवा भारती क्रीड़ांगन) में खेला जाएगा, जो मोहन बागान का होम ग्राउंड है. इस मैच में दोनों टीमों जीत के इरादे से उतरेंगी. तो आइए इस फाइनल मैच से पहले हम आपको मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल्स के बारे बताने वाले हैं.
मोहन बागान और मुंबई सिटी एफसी में होगी जोरदार टक्कर
मोहन बागान ने सेमीफाइनल में ओडिशा एफसी को धूल चटाई थी तो वहीं, मुंबई सिटी ने सेमीफाइनल में एफसी गोवा का हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. अब ये फाइनल मैच फुलबॉल के सबसे मजेदार मैचों में से एक होने वाला है. क्योंकि मोहन बागान ने अपना सफर नंबर 1 पर तो वहीं, मुंबई ने अपना सफर नंबर 2 पर खत्म किया है. ये दोनों ही टॉप की मजबूत टीमें हैं जो फाइनल में एक दूसरे को कांटे की टक्कर देते हुई नजर आएंगी.
मुंबई की इस कमजोरी का फायदा उठा सकती है मोहन बागान
इस फाइनल मैच से पहले मुंबई बड़ा झटका लगा है. उसके दो सबसे अहम फुटबॉलर इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. क्योंकि उन्हें पिछले मैच में कार्ड दिया गया था, इसके चलते अब योएल वैन नीफ और परेरा डियाज़ इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. इन दोनों खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में मोहन बागान की टीम मुंबई एफसी की इस कमजोरी का फायदा उठाना चाहेगी.
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
मोहन बागान के कप्तान सुभाशीष बोस और अनवर अली, हेक्टर युस्टे, दीपक टांगरी, जोनी काउको बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. तो वहीं, मुंबई एफसी के लिए मेहताब सिंह, राहुल भेके, तिरी, वालुपिया, अपुइया और विक्रम प्रताप से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.