हैदराबाद: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवा बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की स्टाइल में बैटिंग कर रहा है. अपनी अनोखे तकनीक और बैटिंग स्टांस के लिए जाने जाने वाले स्मिथ की अनूठी शैली का नकल करना एक चुनौतीपूर्ण काम है, लेकिन इस युवा भारतीय खिलाड़ी ने इसमें महारत हासिल कर ली है. जिसकी वजह से क्रिकेट प्रशंसक वायरल वीडियो को देखकर हैरान हैं.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की स्टाइल में बल्लेबाजी
वायरल वीडियो में युवा बल्लेबाज़ क्रीज पर स्मिथ के सिग्नेचर शफल, उनके बैकलिफ्ट और यहां तक कि स्ट्राइक लेने से पहले उन के ट्रेडमार्क मूवमेंट की नकल करते हुए देखा जा सकता है. इस के अलावा युवा बल्लेबाज शॉट खेलने के बाद अपने ग्लव्स को एडजस्ट करने से लेकर उनके फॉलो-थ्रू तक स्मिथ की अद्भुत नकल करता है. कई लोगों ने स्मिथ की तकनीक का इतनी बारीकी से अध्ययन करने के लिए युवा बल्लेबाज़ के समर्पण की प्रशंसा की.
अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने वीडियो को शेयर की
आईसीसी के अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने अपने एक्स पर इस की वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि भारतीय स्टीव स्मिथ. लेकिन यह मालूम नहीं हो सका है कि ये युवा बल्लेबाज कहां का है, और वो किस टूर्नामेंट में खेल रहा था.