नई दिल्ली:इंडियन क्रिकेट टीम 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने भारत की तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव को टीम में मौका दिया है. ये मयंक यादव के लिए उनका टीम इंडिया में मेडन कॉल है. पहली बार टीम में मौका मिलने से मयंक यादव के फैंस काफी खुश है और वो तेज गेंदबाज के टीम में शामिल होने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी खुशी जता रहे हैं.
मयंक ने आईपीएल में आग उगलती गेंद से बटोरीं थी सुर्खियां
मयंक यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में अपना जलवा बिखेरा था. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की ओर से आईपीएल 2024 में भाग लिया था. इस दौरान उन्होंने 4 मैचों में 6.98 इकोनमी और 12.1 की औसत के साथ कुल 7 विकेट लिए थे. इसके बाद मयंक यादव चोटिल होने के चलते पूरे आईपीएल से बाहर हो गए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी और तेज गति से सभी को प्रभावित किया था. तब से फैंस उनके टीम इंडिया में शामिल होने की उम्मीद कर रहे थे. अब जाकर मयंक को टीम इंडिया में मौका मिला है. बांग्लादेश के खिलाफ अब उनके पास टीम इंडिया के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका होगा.