दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-5 से मिली हार - INDIAN MENS HOCKEY - INDIAN MENS HOCKEY

भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया की टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और भारत को करारी मात दी. पढ़िए पूरी खबर...

Indian Mens Hockey
Indian Mens Hockey

By PTI

Published : Apr 6, 2024, 7:02 PM IST

पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जा रही हैं. इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया है. भारतीय पुरुष हॉकी से कम से कम अच्छी लड़ाई की उम्मीद थी लेकिन शनिवार को हुए पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 1-5 से हरा दिया है.

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने शुरू से अंत तक मैच पर नियंत्रण बनाए रखा. भारतीय टीम ने अंतिम क्वार्टर में कुछ चमक दिखाई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉम ने (20वें, 38वें मिनट) ने दो गोल किए, जबकि टिम ब्रांड ने (37वें) और फ्लिन ओगिलवी ने (57वें) मिनट में गोल किया और टीम को विजेताओं बना दिया. इस मैच में भारत के लिए एकमात्र गोल गुरजंत सिंह ने किया. ये गोल मैच के 47वें मिनट में आया.

ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय खिलाड़ियों पर लगातार दबाव बनाए रखा और आठवें मिनट में अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन इस बार श्रीजेश ने गोल नहीं होने दिया. श्रीजेश ने जोएल रिंटाला को रोकने के लिए अपने दाहिने पैर का इस्तेमाल किया और रिफ्लेक्स सेव कर गोल बचा लिया. इसेक एक मिनट बाद ऑस्ट्रेलिया को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिलाय और फिर से रिंटाला गोल नहीं कर पाए. भारत को 10वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वह मौके का फायदा नहीं उठा सके.

इस मैच के हाफ टाइम तक भारत पर ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की बढ़त बना ली थी. मैच का अंत ऑस्ट्रेलिया ने 1-5 के साथ किया. इस सीरीज के अभी 4 मैच बाकी है. ऐसे में टीम के पास वापसी करने का मौका होगा. दसरा मैच रविवार को दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा.

ये खबर भी पढ़ें :अभिषेक शर्मा का बल्ला उगल रहा है आग, युवराज समेत इस दिग्गज का किया धन्यवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details