दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका पर 3-0 से जीत दर्ज की - hockey india

दक्षिण अफ्रीका को दौरे पर गई भारतीय पुरुष हॉकी टीम अभी तक अजेय है. भारत ने शुक्रवार देर रात को खेले गए मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से रौंद दिया.

Indian mens hockey team
भारतीय पुरुष हॉकी टीम

By IANS

Published : Jan 27, 2024, 12:59 PM IST

केप टाउन : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपना अजेय क्रम जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 की सनसनीखेज जीत दर्ज की. मैच में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (2'), अभिषेक (13') और सुमित (30') ने टीम की जीत तय की.

मैच की शुरुआत भारत को शुरुआती पेनल्टी कॉर्नर मिलने से हुई और कप्तान हरमनप्रीत ने दूसरे मिनट में नेट के पीछे से एक शक्तिशाली ड्रैग फ्लिक मारकर भारत को शुरुआती बढ़त दिला दी.

पहले क्वार्टर में कुछ ही मिनट बचे थे, अभिषेक (13') ने आक्रामक कदम का भरपूर फायदा उठाया और दक्षिण अफ्रीका के गोलकीपर को छकाकर भारत की बढ़त दोगुनी कर दी.

दूसरे क्वार्टर में दक्षिण अफ्रीका के कई हमलों के बावजूद भारत की रक्षापंक्ति ने संयम बनाए रखा और क्लीनशीट हासिल करने के अपने दृढ़ संकल्प पर कायम रही. मध्यांतर के तुरंत बाद सुमित (30') एक और फील्ड गोल करने में सफल रहे और भारत ने 3-0 की बढ़त ले ली.

मध्यांतर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने गोल करने में तेजी दिखानी शुरू कर दी, लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने किले पर पकड़ बनाए रखी. तीसरे क्वार्टर में दोनों छोर पर काफी गतिविधियां देखने को मिलीं, लेकिन दोनों में से कोई भी टीम नेट हासिल करने में सफल नहीं हो सकी.

खेल के अंतिम 15 मिनट में दक्षिण अफ्रीका ने गोल की कोशिश जारी रखी, लेकिन भारत ने खतरे को टालने के लिए सर्कल में अपनी पकड़ बनाए रखी. अंतिम सीटी बजते ही भारत ने 3-0 से आसान जीत हासिल कर ली.

भारत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपना आखिरी मैच 28 जनवरी को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details