दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हॉकी दिग्गज पीआर श्रीजेश का होमटाउन में हुआ भव्य स्वागत, खुली गाड़ी में किया रोड शो - PR Sreejesh Grand Welcome - PR SREEJESH GRAND WELCOME

PR Sreejesh grand welcome in Hometown : भारतीय हॉकी के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश का शुक्रवार को उनके होमटाउन केरल के एर्नाकुलम में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान श्रीजेश ने खुली गाड़ी ने रोड शो किया. पढें पूरी खबर.

PR  Sreejesh
पीआर श्रीजेश (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 16, 2024, 7:16 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 7:24 PM IST

एर्नाकुलम (केरल) : ओलंपिक मेडल जीतकर लौटे भारतीय हॉकी के दिग्गज पीआर श्रीजेश का उनके गृहनगर में भव्य स्वागत किया गया. एर्नाकुलम के जिला कलेक्टर, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि और कई छात्र आज नेदुंबसेरी हवाई अड्डे पर उतरे स्टार का स्वागत करने पहुंचे. भीड़ ने जयकारों और तालियों के साथ मलयाली के अपने 'श्री' का स्वागत किया. श्रीजेश अपने बच्चों श्रीयांश और अनुश्री, अपने पिता पी.वी. रवींद्रन, अपनी मां उषा और अपनी पत्नी डॉ. अनीश्या के साथ दिल्ली से कोच्चि पहुंचे.

श्रीजेश का होमटाउन में भव्य स्वागत
श्रीजेश ने कहा कि उन्हें मिली यह पहचान और स्वागत नवोदित युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है. उन्होंने अपने गृहनगर से मिले गर्मजोशी भरे स्वागत पर अपनी अपार खुशी साझा की. श्रीजेश ने केरल में हॉकी से संबंधित बुनियादी ढांचे की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री से मिलेंगे तो वे इसके लिए उनसे अनुरोध करेंगे. श्रीजेश ने यह भी कहा कि हर जिले में कम से कम एक हॉकी मैदान होना चाहिए.

खुली गाड़ी में किया रोड शो
एयरपोर्ट से भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर एक खुली गाड़ी में सवार होकर कुन्नाथुनाड स्थित अपने घर के लिए रवाना हुए और रोड शो किया. रास्ते में कई लोगों ने स्टार के प्रति अपना प्यार और प्रशंसा व्यक्त की. अलुवा यूसी कॉलेज में एक रिसेप्शन के दौरान श्रीजेश ने छात्रों से बातचीत की. 36 वर्षीय एथलीट ने छात्रों को दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया. हाल ही में हॉकी इंडिया ने दिल्ली में श्रीजेश को सम्मानित किया. टोक्यो ओलंपिक में अपने प्रदर्शन की तरह ही श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. मजबूत प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ उनका दृढ़ बचाव भारत को पेरिस में कांस्य पदक जीतने में महत्वपूर्ण था.

हॉकी इंडिया ने किया खास सम्मान
ओलंपिक के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास लेने वाले श्रीजेश के सम्मान में हॉकी इंडिया ने घोषणा की कि वे जर्सी नंबर 16 को रिटायर करेंगे, जिसे दिग्गज गोलकीपर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान पहना था. अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास लेने के बावजूद श्रीजेश खेल में अपना योगदान देते रहेंगे. हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने घोषणा की कि श्रीजेश जूनियर टीम के कोच के रूप में शामिल होंगे. श्रीजेश वर्तमान में तिरुवनंतपुरम में केरल शिक्षा विभाग में उप निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. उनकी पत्नी अनीश्या आयुर्वेद चिकित्सक हैं.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Aug 16, 2024, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details