दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूरी तरह फिट हुआ इंडिया का स्टार प्लेयर, टी20 विश्व कप की टीम में कर सकता है वापसी - टी20 वर्ल्ड कप 2024

इंडियन क्रिकेट टीम का ये स्टार खिलाड़ी इन दिनों टीम से बाहर चल रहा है. वो जल्दी ही फिट होकर टीम इंडिया में वापसी कर सकता हैं. उसने टी20 विश्व कप 2024 में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की प्रमुखता पर बता की है.

Deepak Chahar
दीपक चाहर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 29, 2024, 4:15 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 5:41 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को जून में टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लेना है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की तलाश कर रही है. इसमें चोटिल हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं. ये सभी तेज गेंदबाजी करने के साथ-साथ बल्ले से भी रन बना सकते हैं. शिवम दुबे ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में साबित कर दिया है कि वो बल्ले से क्या कर सकते हैं. इसके अलावा हार्दिक टीम के लिए लंबे समय से गेंद और बल्ले दोनों से टीम के अहम खिलाड़ी बने हुए हैं.

शार्दुल ठाकुर ने भी गेंदबाजी के अलावा कई मौकों पर बल्ले से टीम इंडिया के लिए उपयोगी रन बनाए हैं. दीपक चाहर अपनी स्विंग और सीम होती हुई गेंदों के अलावा बल्लेबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं. दीपक चाहर चोट के कारण अक्सर टीम इंडिया से बाहर रहते हैं. उन्होंने चोट के कारण भारत के लिए पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप भी मिस किए हैं. दीपक टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. इस बारे में उन्होंने खुद बात की है.

दीपक चाहर ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि, 'मैं अपनी चोट के कारण 2 टी20 विश्व कप नहीं खेल पाया हूं, जब टी20 विश्व कप हुआ उस समय मैं अगर पूरी तरह से फिट होता तो विश्व कप टीम का भी हिस्सा होता. ऐसे गेंदबाज की हमेशा जरूरत होती है जो नंबर 7 या 9 पर बल्लेबाजी भी कर सके. मैंने ऐसा कई मौकों पर किया है और भारत के लिए रन बनाए हैं'.

दीपक चाहर पिछले एक दो महीनों से अभ्यास नहीं किया है. उनके पिता अस्पताल में भर्ती थे जिसके चलते उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मिस की और अपने पिता के साथ रहे. इसके कारण वो अभ्यास नहीं कर पाए वो एनसीए में अब अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 25 टी20 मैचों में 8.30 की इकोनमी के साथ 31 विकेट हासिल किए हैं. जबकि उन्होंने बल्ले के साथ 7 पारियों में 53 रन भी बनाए हैं. वो आईपीएल में कई अहम मौकों पर रन बना चुके हैं. इसके अलावा दीपक 12 वनडे मैचों में 16 विकेट और 2 अर्धशतकों के साथ 230 रन बना चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें :डील एल्गर ने संन्यास के बाद किया बड़ा खुलासा, विराट कोहली को लेकर दिया विवादित बयान
Last Updated : Jan 29, 2024, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details