नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को जून में टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लेना है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की तलाश कर रही है. इसमें चोटिल हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं. ये सभी तेज गेंदबाजी करने के साथ-साथ बल्ले से भी रन बना सकते हैं. शिवम दुबे ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में साबित कर दिया है कि वो बल्ले से क्या कर सकते हैं. इसके अलावा हार्दिक टीम के लिए लंबे समय से गेंद और बल्ले दोनों से टीम के अहम खिलाड़ी बने हुए हैं.
शार्दुल ठाकुर ने भी गेंदबाजी के अलावा कई मौकों पर बल्ले से टीम इंडिया के लिए उपयोगी रन बनाए हैं. दीपक चाहर अपनी स्विंग और सीम होती हुई गेंदों के अलावा बल्लेबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं. दीपक चाहर चोट के कारण अक्सर टीम इंडिया से बाहर रहते हैं. उन्होंने चोट के कारण भारत के लिए पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप भी मिस किए हैं. दीपक टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. इस बारे में उन्होंने खुद बात की है.