दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: अफ्रीकी खिलाड़ियों ने जीता दिल, भारतीय फैंस से जमकर लूटी वाहवाही - T20 World Cup 2024

South Africa cricket team: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल अपने नाम कर लिया. इसके बाद भी फैंस साउथ अफ्रीका पर जमकर प्यार लूटा रहे हैं. इस दौरान एक वीडियो में भारतीय फैंस भी अफ्रीकाई खिलाड़ियों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

T20 World Cup 2024
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (ap photos)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 1, 2024, 3:31 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 6:29 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका की टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भले ही हार गई हो लेकिन उसने अपने शानदार खेल से भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है. इसके चलते उसे भारतीय फैंस से खूब प्यार मिल रहा है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.

इस हार के बाद मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को मायूस और उदास देखा गया था. इस हार के बाद टीम के खिलाड़ी रोते हुए भी नजर आए थे. अब उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में भारतीय टी20 वर्ल्ड कप 2024 की उपविजेता टीम जब मैदान से उदास होकर बाहर जा रही है. उस समय वहां मौजूद भारतीय फैंस टीम को जमकर चेयर करते हुए नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में भारतीय फैंस टीम का तालियां बजाकर स्वागत कर रहे हैं. फैंस कहते हुए सुने जा सकते हैं, हम आप पर गर्व करते हैं. हम आपको प्यार करते हैं. आपने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला. वैल डन. इस वीडियो में भारतीय फैंस के अलावा साउथ अफ्रीका को उनके देश के फैंस और अन्य देशों के क्रिकेट फैंस भी चेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान सभी मिलकर टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए देखे जा सकते हैं.

भारत के खिलाफ फाइनल मैच में हेनरिक क्लासेन ने 52 रनों की शानदार अर्धशतकी पारी खेली थी, इसके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 39 और डेविड मिलर ने 21 रनों का योगदान दिया था. गेंद के साथ एनिक नोर्टजे और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए थे. इसके बाद भी उनकी टीम भारत से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 रनों से हार गई.

यह भी पढ़ें : दिनेश कार्तिक बेंगलुरु में हुई वापसी, आरसीबी का बल्लेबाजी कोच और मेंटर नियुक्त किया गया
Last Updated : Jul 1, 2024, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details