नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हाल में दूसरी बार पापा बने हैं. उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम दोनों ने मिलकर अकाय रखा है. बेटे के जन्म के बाद भी पिता का अपने बेटी वामिका के लिए प्यार कम होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. विराट की एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं.
विराट कोहली लंदन के कैफे में बेटी वामिका के साथ आए नजर, तस्वीर हुई वायरल - Virat Kohli daughter Vamika
विराट कोहली इन दिनों लंदन में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे है. इस दौरान विराट का उनकी बेटी वामिका के साथ फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें पापा के साथ बेटी वामिका बैठी हुई नजर आ रही हैं.
![विराट कोहली लंदन के कैफे में बेटी वामिका के साथ आए नजर, तस्वीर हुई वायरल Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-02-2024/1200-675-20847279-thumbnail-16x9-v.jpg)
Published : Feb 26, 2024, 7:50 PM IST
विराट कोहली इन दिनों लंदन में मौजूद है. वहां से उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस तस्वीर में पापा विराट लंदन के एक कैफे में बैठे हुए नजर आ रहे है. उनके साथ उनकी बेटिया वामिका भी वहां बैठी हुई देखी जा सकती है. हमेशा की तरह इस तस्वीर में भी वामिका का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. उनके चेहरे पर एक दिल वाला इमोजी लगा हुआ है. दरअसल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामिका का चेहरा तस्वीरों में सामने नहीं लाते हैं. उन्होंने मीडिया से भी अनुरोध किया है कि वो वामिका के साथ निजीता का ध्यान रखें और उनके फोटो को सार्वजनिक ना करें.
विराट इन दिनों अपने परिवार के संग समय बिता रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद वो अनुष्का के साथ बेटे अकाय के जन्म के समय मौजूद रहे थे. विराट के अब आईपीएल 2024 में खेलने की उम्मीद जताई जा रही है. वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खेलते हुए नजर आएंगे. इस बार आरसीबी की टीम का इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलना है.