नई दिल्ली: आज भारत सहित पूरे विश्व में वैलेंटाइन डे जोर-शोर से मनाया जा रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन भी अनोखो अंदाज में वैलेंटाइन डे मनाते हुए नजर आए. दरअसल धवन इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में वो अपने सोशल मीडिया पर मजेदार और फनी वीडियो शेयर कर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. अब वैलेंटाइन डे के दिन भी उनका एक फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में शिखर धवन बैड पर बैठे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की पैंट और सिल्वर कलर की जैकेट पहनी हुई है. वीडियो में वो कह रहे हैं, 'कि जिन लोगों की शादी हो गई है वो किसी भी लड़की के साथ ना मनाए वैलेंटाइन डे वरना बीबी आपके साथ मनाएगी बेलन ठुकाईन डे'. इस दौरान धवन बहुत ही मस्ती के साथ एक्टिंग भी करते हुए नजर आ रहे हैं. वो वीडियो में गुलाब के फूलों को भी हवा में बिखेरते हुए दिखाई दी रहे हैं.