दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित और जय शाह ने सिद्धिविनायक मंदिर में किए दर्शन, टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को पहनाई माला - Rohit Sharma Siddhivinayak Temple - ROHIT SHARMA SIDDHIVINAYAK TEMPLE

T20 World Cup 2024 trophy in Temple : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान वह अपने साथ ट्रॉफी भी लाए थे. पढ़ें पूरी खबर...

Rohit Sharma and Jay Shah
रोहित शर्मा और जय शाह (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 21, 2024, 10:01 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 11:02 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी मौजूद थी. रोहित और जय शाह ने टी20 विश्व कप जीत के बाद पहली बार इस प्रतिष्ठित मंदिर में भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया. दर्शन करने के बाद रोहित और जय शाह गुलाबी रंग के स्टोल में नजर आए.

इस दौरान टी20 विश्व कप ट्रॉफी की मंदिर में पूजा और आरती की गई. इतना ही नहीं ट्रॉफी को भी माला पहनाई गई. ट्रॉफी के साथ मंदिर पहुंचने के बाद कप्तान रोहित और जय शाह की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसको काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

बता दें, भारत ने 2007 के बाद 16 साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इसके अलावा 11 साल भारत में कोई आईसीसी ट्रॉपी आई है. इससे पहले भारत ने 2013 के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉपी अपने नाम की थी. इंडियन टीम के बारबाडोस में विजेता बनने के बाद भारत में टीम का जोरदार स्वागत किया गया था.

भारत लौटने पर सबसे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी जहां, पीएम मोदी ने ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाए थे. उसके बाद मुंबई में मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक टीम ने ओपन बस परेड निकाली थी जहां हजारों फैंस ने टीम का दिल खोलकर स्वागत किया था.

इसके अलावा टीम के खिलाड़ियों के स्टेट चीफ मिनिस्टर ने मुलाकात कर सम्मानित भी किया था. इतना ही नहीं भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर प्राइज मनी का भी एलान हुआ था खुद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये के प्राइज मनी का ऐलान किया था.

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने मुंबई की सड़कों पर चलाई लेम्बोर्गिनी, जानिए हिटमैन की शानदार कार में क्या है खास
Last Updated : Aug 21, 2024, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details