दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सिंपल लाइफ, लेकिन महंगी कारों के शौकीन, जानिए कितने करोड़ के मालिक हैं सरफराज खान - SARFARAZ NET WORTH

सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक बनाया. जानिए टीम इंडिया के बल्लेबाज सरफराज खान की कुल संपत्ति क्या है?

Sarfaraz khan
सरफराज खान (AP PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 19, 2024, 4:45 PM IST

नई दिल्ली : टीम इंडिया के युवा सनसनी सरफराज खान ने कीवी टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में बेहतरीन शतक ठोका. उन्होंने न सिर्फ शतक ठोका बल्कि शानदार पारी खेलकर टीम को न्यूजीलैंड पर बढ़त दिलाई. मुंबई के सरफराज घरेलू क्रिकेट में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आइए उनके कार कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.

सरफराज खान का जन्म 22 अक्टूबर 1997 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. सरफराज को बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी और वह रणजी खेलते थे. उन्होंने 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में प्रवेश किया. इसके बाद वह दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के लिए भी खेले.

उन्होंने 2022-23 रणजी सीजन में 122.75 की औसत से 982 रन बनाए. इसी क्रम में उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण किया. हाल ही में उन्हें कीवी टीम के साथ चल रही सीरीज में जगह मिली.

क्या है सरफराद की नेटवर्थ
कई वेबसाइट्स ने बताया है कि सरफराज की कुल संपत्ति 16.6 करोड़ रुपये है. यह संपत्ति उन्हें बीसीसीआई, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट्स, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच फीस, एंडोर्समेंट और स्पॉन्सरशिप के जरिए मिली. 2021 में सरफराज को आरसीबी से 25 लाख रुपये मिले. आईपीएल इनकम, एंडोर्समेंट और मैच फीस ने मिलकर सरफराज की मोटी कमाई की है.

लेकिन सरफराज मुंबई में अपने पुराने घर में रहते हैं. वह बिना किसी विलासिता के साधारण जीवन जीते हैं. सरफराज के पास रेनो डस्टर एसयूवी (रेनॉल्ट डस्टर), ऑडी कार हैं.

ब्रांड वैल्यू बढ़ाने का मौका
सरफराज ने इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा. उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ हालिया टेस्ट में शतक लगाया. अगर वह लगातार ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं तो सरफराज की संपत्ति बढ़ने के आसार हैं, क्योंकि इससे उनकी ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी और कॉन्ट्रैक्ट से अतिरिक्त पैसा आएगा.

सरफराज का करियर
सरफराज ने टीम इंडिया के लिए 3 4 टेस्ट खेले और 325 रन बनाए. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा 50 आईपीएल मैच खेल चुके सरफराज ने 585 रन बनाए हैं. इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है.

यह भी पढ़ें - Watch: सरफराज ने उछल-उछलकर ऋषभ पंत को रन आउट से बचाया, वीडियो हुआ वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details