नई दिल्ली :भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. बीसीसीआई ने उनको अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को जन्मदिन की बहुत बहुत मुबारकबाद'. अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को गुजरात के अनंनद शहर में हुआ था.
भारतीय टीम 25 जनवरी से इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड भी घोषित कर दिया है. जिसमें अक्षर पटेल को ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर जगह दी गई है. अक्षर पटेल हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ हुई तीन टी20 मैचों की सीरीज का हिस्सा थे उनके पहले दो मैचों में खेलना का मौका मिला. हालांकि बैंच स्ट्रेंथ अजमाने के चलते उनको तीसरे टी20 मैच में जगह नहीं मिली है.