ढाका : भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 28 अप्रैल से पांच मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी. इसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को पांच मैचों के दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है. दोनों टीमों के बीच सीरीज 9 मई तक खेली जाएगी. सीरीज के 3 मैच सिलहट में ही खेले जाएंगे.
दोनों टीमों के बीच पांच में से तीन मैच डे नाइट खेले जाएंगे. जो सिलहट स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. बाकी दो मैच दिन में खेले जाएंगे. जो बाहरी स्थल पर होंगे. यह सीरीज इस साल के आखिर में बांग्लादेश में आयोजित होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. भारत की महिला टीम ने आखिरी बार जुलाई 2023 में बांग्लादेश का दौरा किया था, उस दौरे में उन्होंने तीन टी20 मैच खेले थे.
उसके बाद तीन आईसीसी महिला चैम्पियनशिप वनडे खेले थे. उस टी20 सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता था. जबकि, वनडे सीरीज दोनों टीमों के बीच बराबरी पर खत्म हुई थी. बांग्लादेश ने उस सीरीज में पहला मुकाबला जीता था. उसके बाद भारत ने अगले मैच में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और मुकाबला टाई पर खत्म हुआ था.
भारत-अफगानिस्तान महिला टीमों के बीच का शेड्यूल