दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत-श्रीलंका सीरीज में बना महारिकॉर्ड, स्पिनर्स ने वनडे में इतिहास रचते हुए किया ये बड़ा कारनामा - IND vs SL - IND VS SL

IND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान श्रीलंका के स्पिनरों का दबदबा पूरी तरह से देखने को मिला है. इसी सीरीज में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. पढ़िए पूरी खबर...

india vs sri lanka
रियान पराग और कुशल मेंडिस (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 9, 2024, 6:28 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 7 जून को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में एक बार फिर श्रीलंकाई टीम के स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा, जिसमें उन्होंने 249 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की पारी को महज 138 रनों पर खत्म करने में अहम भूमिका निभाई. इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम 27 साल बाद भारत को द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराने में भी सफल रही. इस सीरीज में एक अनोखा रिकॉर्ड भी कायम हुआ. जिसमें पहली बार किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में स्पिनरों के खिलाफ 15 से ज्यादा खिलाड़ी एलबीडब्ल्यू आउट हुए हैं.

श्रीलंकाई स्पिनरों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
तीन मैचों की वनडे सीरीज में स्पिनरों का दबदबा रहा. जिसमें श्रीलंका की ओर से जेफ्री वांडर्से ने 8 विकेट लिए, जबकि डुनिथ वेल्लालाघे ने 7 विकेट लिए. सीरीज के दौरान एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना जिसमें द्विपक्षीय वनडे सीरीज में पहली बार 18 खिलाड़ी एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौटे.

दिलचस्प बात यह है कि श्रीलंकाई टीम के स्पिनरों ने कुल 14 भारतीय खिलाड़ियों को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा, जबकि भारतीय टीम के स्पिनर केवल 3 एलबीडब्ल्यू विकेट लेने में सफल रहे. इससे पहले 2018 में यूएई और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज में कुल 13 खिलाड़ी स्पिनरों के खिलाफ एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे.

द्विपक्षीय वनडे सीरीज में स्पिनरों के खिलाफ सर्वाधिक एलबीडब्ल्यू आउट -

  • भारत बनाम श्रीलंका (वर्ष 2024) - 18 विकेट एलबीडब्ल्यू
  • यूएई बनाम जिम्बाब्वे (2018) - 13 विकेट एलबीडब्ल्यू
  • पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (2013) - 12 विकेट एलबीडब्ल्यू
  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (2009) - 11 विकेट एलबीडब्ल्यू
  • बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (2016) - 11 विकेट एलबीडब्ल्यू
  • दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत (2018) - 11 विकेट एलबीडब्ल्यू
ये खबर भी पढ़ें :रिकी पोंटिंग बोले, 'मैं आईपीएल में फिर से कोच बनना पसंद करूंगा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details