नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 7 जून को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में एक बार फिर श्रीलंकाई टीम के स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा, जिसमें उन्होंने 249 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की पारी को महज 138 रनों पर खत्म करने में अहम भूमिका निभाई. इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम 27 साल बाद भारत को द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराने में भी सफल रही. इस सीरीज में एक अनोखा रिकॉर्ड भी कायम हुआ. जिसमें पहली बार किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में स्पिनरों के खिलाफ 15 से ज्यादा खिलाड़ी एलबीडब्ल्यू आउट हुए हैं.
श्रीलंकाई स्पिनरों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
तीन मैचों की वनडे सीरीज में स्पिनरों का दबदबा रहा. जिसमें श्रीलंका की ओर से जेफ्री वांडर्से ने 8 विकेट लिए, जबकि डुनिथ वेल्लालाघे ने 7 विकेट लिए. सीरीज के दौरान एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना जिसमें द्विपक्षीय वनडे सीरीज में पहली बार 18 खिलाड़ी एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौटे.