दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्या टीम इंडिया में रिंकू सिंह के साथ हो रही नाइंसाफी, उठे कई बड़े सवाल - IND VS SA

टीम इंडिया में रिंकू सिंह के साथ नाइंसाफी हो रही है. इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कई बड़े सवाल उठाए हैं.

Rinku Singh
रिंकू सिंह (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 9, 2024, 3:49 PM IST

Updated : Nov 9, 2024, 3:58 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 4 टी20 मैचों की सीरीज का हिस्सा हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बीते शुक्रवार को पहला टी20 मैच डरबन में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 61 रनों से जीत लिया. इस मैच में रिंकू सिंह खास कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रिंकू सिंह के टीम इंडिया में बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा सवाल उठाया है. पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि टीम इंडिया में रिंकू सिंह के साथ नाइंसाफी हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने कई ऐसे सवालों की तरफ भी इशारा किया है, जो सोचने लायक हैं.

रिंकू सिंह (AP PHOTO)

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल कहा कि, 'हम कहीं रिंकू के साथ गलत तो नहीं कर रहे हैं? जब-जब आपने उनको ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा उन्होंने रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट भी काफी अच्छा है. वो आपके च्वॉइस खिलाड़ी हैं. आपने उनको बांग्लादेश दौरे पर रखा, उससे पहले भी रखा. अब डरबन में जब मौका आया तो आप ने उनको नंबर चार पर क्यों नहीं भेजा? ऐसा क्या है रिंकू को कि आप हमेशा उनको नीचे ही भेजते हैं या 6 नंबर पर ही भेजते हैं'.

उन्होंने आगे कहा, 'मैं ये सवाल इसलिए पूछ रहा हूं कि रिंकू फिनिश कर सकते हैं, लेकिन वो सिर्फ फिनिशर नहीं है. मुझे लगता है कि उनके पास खेल है, जो गेम को चलाना जानते हैं. छक्के मार रहे हैं लेकिन वो आंद्रे रसल और हार्दिक पांड्या नहीं हैं. वो टाइमिंग से रन बनाने की कोशिश करते हैं. मुझे लगता है कि आप उनको नंबर 4 पर खिला सकते हो, तिलक वर्मा को नीचे कर सकते हो. किसी को तो 6 पर जाना है. मैं नहीं कह रहा वो आसान काम है. लेकिन रिंकू आपके च्वॉइस खिलाड़ी है, इसलिए आप उनको नंबर 4 पर रखो'.

डरबन में खेले गए पहले मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन बनाए थे. अफ्रीकाई टीम 17.5 ओवर में 141 पर ऑलराउट हो गई थी और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 61 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.

ये खबर भी पढ़ें :संजू सैमसन ने शतक ठोककर रचा इतिहास, 10 छक्के जड़कर ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज
Last Updated : Nov 9, 2024, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details