पटना: पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की नजर दुबई के क्रिकेट मैदान पर टिकी है. आज चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे रोचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होना है. भारत बनाम पाकिस्तान मैच में को लेकर पटना के क्रिकेटर्स काफी उत्साहित हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस रोचक महामुकाबला को लेकर ईटीवी भारत ने पटना के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि किस टीम का पलड़ा भाड़ी रहेगा.
भारत बनाम पाक का महा मुकाबला: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे रोचक मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी का यह पांचवा मैच है लेकिन क्रिकेट प्रेमियों की नजर इस मैच पर टिकी हुई है. आज के मैच में क्रिकेट जगत के दो चर्चित टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. रोहित शर्मा की नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से होने वाला है.
भारत-पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला (ETV Bharat) भारत बनाम पाक पर टिकी सबकी निगाहे: जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ है, न केवल भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की नजर इस मैच पर रहती है. यही कारण है कि इस क्रिकेट मैच पहले से ही खेल प्रेमियों को आज के मैच का बेसब्री से इंतजार है. पटना के क्रिकेट के खिलाड़ी आज के मैच को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं.
भारतीय टीम का पलड़ा भाड़ी: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पटना के खिलाड़ियों को इंडियन टीम की जीत पर भड़ोसा है. पटना के करुणा क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों को भरोसा है कि आज के मैच में भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हरा कर पिछले चैंपियंस ट्रॉफी मैच के हार का बदला लेगा. क्रिकेट अकादमी के कोच रोहित का कहना है कि मैच को लेकर उन लोगों को बहुत ज्यादा उम्मीद है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल से उन्होंने काफी आश लगाई है.
टीम इंडिया से युवा क्रिकेटरों की उम्मीद (ETV Bharat) "पिछले मैच में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जमाया था. यह चैंपियंस ट्रॉफी युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के लिए बहुत अच्छा साबित होगा. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार का बदला भारतीय टीम कल के मैच से लेगी."-रोहित, युवा क्रिकेटर
विराट के कमबैक का भरोसा: पटना के युवा क्रिकेटर कबीर को भरोसा है कि कल के मैच से भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली अपने फॉर्म की वापसी करेंगे. पिछले कई मैचों से विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है लेकिन कल के मैच में विराट कोहली अपने फार्म में वापसी करेंगे. कबीर का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन हमेशा से अच्छा रहा है और आज के मैच में उन लोगों को भरोसा है कि विराट कोहली न केवल शतक लगाएंगे बल्कि दोहरा शतक के करीब तक जा सकते हैं.
"भारत के सभी बल्लेबाजों से बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद है लेकिन विराट कोहली को लेकर वह आशा कर रहे हैं कि आज के मैच में उनका बेहतरीन प्रदर्शन होगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार हुई थी लेकिन इस बार जो भी टीम अच्छा खेलेगी उसकी जीत होगी."- कबीर, युवा क्रिकेटर
रोहित शर्मा पर होगी निगाहे: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से भी क्रिकेट प्रेमियों को बहुत ज्यादा उम्मीद है. पटना के युवा क्रिकेटर रोहित कुमार का मानना है कि पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने एक मजबूत शुरुआत दी थी जिसके कारण इंडियन टीम अच्छा टारगेट देने में कामयाब हुई थी. पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से भी उन लोगों को उम्मीद है कि रोहित शर्मा टीम के ओपनर बल्लेबाज हैं और आज के मैच में एक मजबूत शुरुआत करेंगे.
शमी पाकिस्तान को दे सकते हैं झटका: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीद ज्यादा है. पटना के युवा क्रिकेटर का कहना है कि बहुत दिनों के बाद क्रिकेट में मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ कमबैक किया और उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस देते हुए 5 विकेट हासिल किये. यही कारण है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी उनको मोहम्मद शमी से बहुत ज्यादा उम्मीद है.
"जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट टीम में नहीं रहना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक झटका है. जसप्रीत बुमराह हमेशा विपक्षी खिलाड़ियों को अपने यॉर्कर के जाल में फंसा कर परेशान करते थे. फिर भी इंडियन क्रिकेट टीम पर भरोसा है और वह उम्मीद खड़ा उतड़ेंगे और आज के मैच में भारत की जीत होगी."-युवा क्रिकेटर
भारत कैसे देगा पाकिस्तान को मात?:युवा क्रिकेटर सागर का कहना है कि भले ही पाकिस्तान की टीम भी मजबूत है बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, इमाम-उल-हक और शहीन अफरीदी जैसे अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन आज के मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की ही जीत होगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली से उन लोगों को बहुत ज्यादा उम्मीद है. आज के मैच से उम्मीद कर रहे हैं कि विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ फिर सेंचुरी लगाएंगे. वहीं जसप्रीत बुमराह भले ही इंडियन क्रिकेट टीम में नहीं है लेकिन भारत का बॉलिंग लाइनअप भी बहुत ही मजबूत है. मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव से उन लोगों को बहुत ज्यादा उम्मीद है.
2017 की हार का बदला लेने का मौका: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच में भारत के लिए पिछली मैच के हार का बदला लेने का मौका है. 2017 में हुए पिछले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 2017 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाये थे. बाद में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम मात्र 158 रन पर सिमट गई थी. 2017 में भारतीय टीम को 180 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
चैंपियंस ट्रॉफी कैसा है पाकिस्तान का रिकॉर्ड: विश्व कप क्रिकेट में भले ही पाकिस्तान आज तक भारत से कभी नहीं जीत सका हो लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का पलड़ा भारी दिखता है. चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक पांच बार भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हुई है, जिसमें तीन बार पाकिस्तान की टीम की जीत हुई है, वहीं दो बार भारत को जीत मिली है. चैंपियंस ट्रॉफी के हिसाब से यदि देखें तो पाकिस्तान की टीम ने हमेशा भारतीय टीम को मजबूत और कांटे टक्कर दी है.
दुबई भारत के लिए लकी: दुबई का क्रिकेट मैदान हमेशा से भारतीय टीम के लिए लकी साबित हुआ है. दुबई में भारत और पाकिस्तान की टीम 28 मैच में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी है. इन 28 मुकाबलों में से भारत को 19 बार और पाकिस्तान को 9 बार सफलता मिली है. इसके अलावा दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया कभी भी वनडे में नहीं हारी है. अब तक इस मैदान पर भारत ने 7 मैच खेले हैं जिसमें 6 में उसकी जीत हुई है और 1 मैच टाई हुआ है. इस आंकड़े के मुताबिक इस मैदान पर भारतीय टीम अपराजय रही है. जिसका दबाव पाकिस्तान पर रहेगा.
भारत के इन खिलाड़ियों ने किया कमबैक: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से हुआ. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए भारत को 229 रनों का टारगेट दिया जिसे भारत ने चार विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया. इस तरीके से चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाते हुए 101 रन की पारी खेली थी. वहीं बोलिंग में मोहम्मद शमी ने बहुत दिनों के बाद क्रिकेट में कमबैक करते हुए 5 विकेट हासिल किये थे.
पाकिस्तान पर रहेगा भारत का दबाव: चैंपियंस ट्रॉफी का आज का मैच पाकिस्तान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. आज का मैच एक तरफ से 2017 के विजेता और उपविजेता के बीच होने वाला है. हालांकि आज के मैच को लेकर पाकिस्तान पर ज्यादा दबाव है क्योंकि 2025 के पहले मुकाबले में ही पाकिस्तानी टीम को हार का सामना करना पड़ा है. अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा. यदि आज के मैच में पाकिस्तान हारता है तो सेमीफाइनल में पहुंचने का उसका रास्ता बहुत ही कठिन हो जाएगा.
भारतीय क्रिकेट टीम में खेलेंगे ये प्लेयर: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जिन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, उसमे रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद. शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में नजर आएंगे ये चेहरे: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम मेंमोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उपकप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हस्नैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी शामिल हैं.
पढ़ें-आज भारत-पाकिस्तान में हाई वोल्टेज मुकाबला, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड के साथ जानें संभावित प्लेइंग-11