नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के साथ मुकाबले से करने वाली है. भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार यानी 20 फरवरी को आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण का दूसरा मैच खेला जाएगा. यह मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 2:30 बजे से होगा, जबकि टॉस 2 बजे होगा. तो इस मैच से पहले आइए भारत और बांग्लादेश के वनडे क्रिकेट में हेड टू हेड आंकड़े जानते हैं.
भारत और बांग्लादेश हेड टू हेड आंकड़े
भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच अब तक अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में कुल 41 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 32 वनडे मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ सिर्फ 8 वनडे मैचों में जीत दर्ज कर पाई है. इन दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत- बांग्लादेश की टक्कर
बात करें, चैंपियंस ट्रॉफी की तो इन दोनों टीमों ने टूर्नामेंट के 27 सालों के इतिहास में सिर्फ एक बार ही एक दूसरे का आमना-सामना किया है. इस दौरान भारत ने बांग्लादेश को पर जीत दर्ज की थी. इन दोनों टीमों की टक्कर चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के सेमीफाइनल में हुई थी, जिसे जीतकर भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी.