दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सीरिया से आखिरी ग्रुप मैच में हारकर भारत एशियाई कप से बाहर - सुनील छेत्री

भारतीय फुटबॉल टीम ने एशियाई कप फुटबॉल में निराशजनक प्रदर्शन किया और आखिरी ग्रुप मैच में सीरिया से 0-1 से हारकर वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

indian football team
भारतीय फुटबॉल टीम

By PTI

Published : Jan 23, 2024, 10:26 PM IST

अल खोर (कतर) : एशियाई कप फुटबॉल के नॉकआउट चरण में पहुंचने का भारत का इंतजार और लंबा हो गया जब आखिरी ग्रुप मैच में सीरिया से 0-1 से हारकर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

स्थानापन्न खिलाड़ी उमर खरिबिन ने 76वें मिनट में गोल दागकर सीरिया को नॉकआउट की दौड़ में बनाये रखा है. भारत चार टीमों के ग्रुप बी में तीनों मैच हारकर और एक भी गोल किये बिना आखिरी स्थान पर रहा. यह मैच करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री का आखिरी एशियाई कप भी था जो 2011 और 2019 में भी खेल चुके हैं. छेत्री ने दोनों बार दो दो गोल किये थे.

भारत इससे पहले भी 1984, 2011 और 2019 में नॉकआउट में जगह नहीं बना सका था. भारत 1964 में उपविजेता रहा था जब सिर्फ चार टीमों ने इसमें भाग लिया था.

कोच इगोर स्टिमक की भारतीय टीम एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन करके लौटेगी. भारत ने 2019 में थाईलैंड के खिलाफ एक मैच 4-1 से जीता था लेकिन इस बार उसकी झोली में एक भी अंक नहीं आया. भारत को आस्ट्रेलिया ने 2-0 और उजबेकिस्तान ने 3-0 से हराया.

मैच के शुरूआती मिनटों में भारत ने आक्रामक खेल दिखाया और महेश नाओरेम तथा लालियांजुआला छांगटे ने कुछ अच्छे मूव बनाये लेकिन गोल नहीं कर सके. पहले हाफ के आखिर तक सीरियाई टीम ने लय पकड़ ली और भारत को मैच में वापसी का मौका ही नहीं दिया.

मैच के सातवें मिनट में पाब्लो साबाग ने कॉर्नर किक पर हेडर लगाया जिसे गोललाइन पर गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने बचा लिया. इसके बाद इब्राहिम हेसार का निशाना चूका लेकिन रिबाउंड पर सीरियाई खिलाड़ी एजेकील हैम के शॉट को शुभाशीष बोस ने मुस्तैदी से बचाया.

पहले हाफ के अतिरिक्त समय में छेत्री ने दूर से एक शॉट लगाया लेकिन निशाना सही नहीं था. भारत ने पहले हाफ में तीन बार हमले बोले जबकि सीरिया ने एक दर्जन हमले गोल पर किये.

दूसरे हाफ के पहले ही मिनट में भारत को झटका लगा जब अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन को चोट के कारण बाहर जाना पड़ा और निखिल पुजारी ने उनकी जगह ली. महेश नाओरेम को उदांता सिंह की जगह उतारा गया.

कोच स्टिमक ने 65वें मिनट में सहल अब्दुल समाद को टूर्नामेंट में पहला मौका दिया. आखिरी 20 मिनट बाकी रहते सीरिया ने जमकर हमले बोले और खरिबिन ने गोल करके टीम को बढत दिला दी जो आखिर तक बनी रही.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details