हैदराबाद में पहली बार टेस्ट मैच हारा भारत, जानिए कौन-कौन से टूटे रिकॉर्ड - भारत बनाम इंग्लैंड
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 28 रन से जीत हासिल कर ली है. इस मैच में कईं रिकॉर्ड टूटे और बने भी हैं. पढ़ें पूरी खबर.......
हैदराबाद : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट में 28 रन से जीत हासिल कर ली है. इंग्लैंड की दूसरी पारी में 230 रनों की बढ़त के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 202 रनों पर सिमट गई और उसको 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने 196 रन ओर टेस्ट डेब्यू करने वाले टॉम हार्टली ने 9 विकेट लेकर अभूतपूर्व प्रदर्शन किया. इसके साथ ही इस मैच के बाद कुछ रिकॉर्ड भी टूटे..
100 से ज्यादा लीड पर पहली बार हारा भारत भारतीय टीम इससे पहले अपनी पहली पारी में विपक्षी टीम पर 100 से ज्यादा रनों की लीड़ लेने पर कभी मैच नहीं हारी थी. जब-जब भारत ने टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के स्कोर के जवाब में 100 से ज्यादा रनों की लीड़ ली है तब तब भारत ने जीत हासिल की है. यह पहली बार है भारत ने जब इंग्लैंड के 246 रनों के जवाब में के जवाब में 420 रन बनाकर 190 रन की लीड हासिल की और हार गया.
हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच हारा भारत हैदराबाद के राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इससे पहले पांच अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए थे जिसमें से चार मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी और एक मैच ड्रॉ रहा था. यह पहली बार है जब भारतीय टीम हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार टेस्ट मैच हारी है. भारत ने हैदराबाद में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज को हराया है और सभी जीत बड़े अंतर से हासिल की हैं. इंग्लैंड के खिलाफ छठे मुकाबले में भारत के 28 रन से हार मिली है.
ओली पोप बड़ी पारी खेलने वाले चौथे बल्लेबाज इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने 196 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ ही पोप भारत में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए बड़ी पारी खेलने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले जिंबाब्वे के बल्लेबाज एंडी फ्लोवर ने वर्ष 2000 में भारत के खिलाफ नाबाद 232 रन की पारी खेली थी. उसके बाद 2010 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने 2010 में 232 रन की पारी खेली थी. दूसरी बार बल्लेबाजी करते हुए तीसरी पड़ी पारी गैरफील्ड सोबर्स ने कानपुर में सन 1958 में 198 रन की पारी खेली थी. आज ओली पोप 196 रन की पारी खेलकर चौथे विदेशी बल्लेबाज हो गए है जिन्होंने इनिंग्स में बड़ी पारी खेली है.