राजकोट :भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम को विश्व चैंपियनशिप 2023-25 में फायदा मिला है. ताजा रैंकिंग के अनुसार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. भारतीय टीम का चौथा मुकाबला रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा. डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल में चार टेस्ट के बाद न्यूजीलैंड 75% अंक प्रतिशत के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. भारत 59.52% के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 55% के साथ उसके ठीक पीछे है.
वहीं, डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में बांग्लादेश चौथे स्थान पर है, उसके बाद पाकिस्तान है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-2025 की प्वाइंट्स टेबल में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर हैं. जहां इंग्लैंड डब्ल्यूटीसी 2023-2025 प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है, वहीं श्रीलंका निचले स्थान पर है.