कानपुर:शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में करीब 3 सालों बाद इंडिया की टीम टेस्ट मैच खेलेगी. यहा बांग्लादेश टीम के साथ टेस्ट मैच होगा. बीसीसीआई की ओर से टेस्ट मैच को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया. वहीं उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने इसकी पुष्टि भी कर दी. मैच मिलने की जानकारी के बाद से शहर के लाखों क्रिकेट प्रेमी बेहद ख़ुश हैं. क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि ग्रीनपार्क में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच होने से ग्रीनपार्क में जान आ जाएगी.
पिछले काफी समय से ग्रीनपार्क में मैच न कराकर अधिकतर मैचों को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कराया जा रहा था. खुद ग्रीनपार्क के जिम्मेदारों ने कहा था कि ग्रीनपार्क स्टेडियम की दर्शक क्षमता कम होने के चलते मैच यहां से शिफ्ट किए जा रहे हैं. हालांकि अब सितंबर में यहां टेस्ट मैच के दौरान भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ी चौकों-छक्कों की बारिश करते दिखेंगे.
पिछले साल हुई थी यूपी टी-20 लीग, कराए गए थे रणजी के मैच: ग्रीनपार्क स्टेडियम में पिछले साल जहां यूपीसीए की ओर से टी-20 लीग कराई गयीं थी. वहीं कुछ माह पहले रणजी ट्रॉफी के मैच भी खेले गए थे. हालांकि इन मैचों को लेकर दर्शकों ने कोई ख़ास रुचि नहीं दिखाई थी. पर अब आयोजकों क़ो आस है कि टेस्ट मैच में ही सही भारतीय क्रिकेट टीम के सितारों को देखने दर्शक जरूर आएंगे.
बारिश में अभ्यास के लिए इंडोर पिच तैयार: ग्रीनपार्क स्टेडियम में खिलाड़ी बारिश के दौरान भी नेट प्रैक्टिस कर सकें, इसके लिए ग्रीनपार्क में 4 इंडोर पिच बनवा दी गयीं हैं. ग्रीनपार्क के उप निदेशक खेल आरएन सिंह ने कहा कि अब खिलाड़ियों को बारिश में कोई समस्या नहीं होगी. वो आराम से अभ्यास कर सकेंगे. यूपीसीए सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि सितंबर में सालों बाद इंडिया-बांग्लादेश का मैच होगा. शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने अपनी अनुमति दे दी है.
ये भी पढ़ें-44 साल पहले दादी इंदिरा ने छोड़ी थी रायबरेली सीट, राहुल ने चली उल्टी चाल; आखिर क्या है यूपी का गेम प्लान? - RAHUL GANDHI UP GAME PLAN