वडोदरा: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 27 दिसंबर को वडोदरा के कौटांबी इंटरनेशनल स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच की शुरुआत में ही रेणुका सिंह का धमाल देखने को मिला.
रेणुका ने पहली ही गेंद पर लिया विकेट रेणुका ने वेस्टइंडीज को गलत साबित कर दिया जब उन्होंने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मैच की पहली ही गेंद पर विकेट के पीछे कियाना जोसेफ को ऋचा घोष के हाथों कैच आउट करवा दिया. इस ओवर की आखिरी गेंद पर रेणुका ने वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज को बोल्ड कर भारत को 2 विकेट दिलाए.
वेस्टइंडीज की स्टार खिलाड़ी आउट रेणुका ने 2 विकेट लेने के बाद भी अपना फॉर्म जारी रखा और मैच के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर वेस्टइंडीज की खतरनाक खिलाड़ी देवंद्रा डोटिन को महज 3 रन पर बोल्ड कर दिया. वेस्टइंडीज ने फिलहाल 3 विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं. अभी 18 ओवर का खेल हो चुका है.
खिलाड़ी काली पट्टियां बांधकर मैदान पर उतरी भारतीय टीम देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार देर रात एम्स में निधन हो गया. सरकार ने सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उनके निधन के कारण केंद्र सरकार ने सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इसलिए आज वडोदरा में खेले जा रहे भारत-वेस्टइंडीज मैच में भारतीय महिला खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरीं हैं.