नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिय में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच को हरमनप्रीत कौर की टीम ने 6 विकेट से जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है.
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 232 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 233 रनों का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य का पीछा भारत ने स्मृति मंधाना के शतक और कप्तान हरमनप्रीत कौर के अर्धशतक की बदौलत 44.2 ओवर में 4 विकेट खोकर कर लिया और 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.
मंधाना और हमनप्रीत कौर ने बल्ले से उगले रन इस मैच में भारत के लिए स्मृति मंधाना ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 122 गेंदों में 10 चौकों के साथ 100 रन बनाए. इसके साथ ही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी बेहतरीन अर्धशतकी पारी खेली. हरमनप्रीत कौर ने 63 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 59 रनों की पारी खेलकर टीम को नाबाद रहते हुए जीत दिला दी.
दीप्ति शर्मा ने झटके 3 विकेट इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए जॉर्जिया प्लिमर 39 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन ब्रुक हैलीडे ने बनाए. उन्होंने 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 3 और प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा रेणुका और सीमा ने 1-1 विकेट हासिल किया. इसके साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड को अपने घर में तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हरा दिया है.