नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 जुलाई से 14 जुलाई तक पांच मैचों की टी20I सीरीज खेलेगी. इसके लिए तीन खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी खिलाड़ी रवाना भी हो चुके हैं. अब बीसीसीआई ने पहले दो मैचों के लिए टीम में 3 बदलाव किए हैं. नई विज्ञप्ति के अनुसार बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन, विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों के लिए शामिल किया है.
यह तीनों खिलाड़ी विश्व कप के लिए भारतीय टीम के साथ गए संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की जगह शामिल किए गए हैं. क्योंकि, अभी तक टीम इंडिया तूफान होने की वजह से बारबाडोस में फंसी हुई है और वतन वापस नहीं लौट पाई है. ऐसे में तीन खिलाड़ियों का टीम को ज्वाइन करना मुश्किल है.
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, पुरुष चयन समिति ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों के लिए संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की जगह साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है. सैमसन, दुबे और जायसवाल, जिन्हें जिम्बाब्वे जाने वाली टीम में शामिल होना था, वर्तमान में ICC T20 विश्व कप विजेता टीम के साथ हैं, जो तूफान बेरिल के कारण बारबाडोस में फंसी हुई है.