नई दिल्ली :भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का तीसरा मैच आज खेला जाएगा. फिलहाल, दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं. पहले मुकाबले में भारत को जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा था उसके बाद दूसरे मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल की थी.
बढ़त बनाना चाहेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम आज जब जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरा मुकाबले खेलने उतरेगी तो उसका इरादा मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने का होगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम में 2 या 3 बदलाव देखने को मिल सकते हैं जिसमें टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के 3 खिलाड़ी जिम्बाब्वे में भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं.
चैंपियंस टीम के खिलाड़ी खेल सकते हैं
तीसरे मुकाबले में टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन टीम के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. ध्रुव जुरैल की जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा साई सुदर्शन तीसरे मैच के लिए स्क्वाड़ से बाहर हो गए हैं उनकी जगह शिवम दुबे या यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. जायसवाल को अगल मौका मिलता है तो पिछले मैच के शतकवीर अभिषेक शर्मा 3 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.