नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज में पहली बार नए हेड कोच गौतम गंभीर टीम के साथ जुड़े हैं. ऐसे में टीम कॉम्बिनेश और बैटिंग ऑर्डर में बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं. तो इस सीरीज के शुरू होने से पहले आज हम आपको टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन और संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताने वाले हैं.
शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल होंगे ओपनर
भारत के लिए टी20 क्रिकेट में उपकप्तान शुभमन गिल और बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. गिल ने नाम 19 टी20 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 502 रन बनाया है. यशस्वी के नाम 20 टी20 मैचों की 19 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 643 रन दर्ज हैं.
सूर्या या संजू कौन नंबर 3 पर करेगा बल्लेबाजी
भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को खुद तय करना होगा कि टीम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी कौन करेगा. ऐसे में ज्यादा चांस है कि सूर्या टीम के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएं. ऐसे में सूंज को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरा जा सकता है. सूर्या 68 टी20 मैचों में भारत के लिए 4 शतक और 19 अर्धशतकों के साथ 2340 रन बना चुके हैं. सूंज के नाम 28 टी20 मैचों की 24 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 444 रन बना चुके हैं.
नंबर 5 और 6 पर नजर आएंगे ये खिलाड़ी
इस टीम में नंबर 5 पर शिवम दुबे और 6 नबंर पर रिंकू सिंह बल्लेबाज करते हुए नजर आ सकते हैं. ये दोनों ही बल्लेबाज टीम को बेहतरीन फिनिश दे सकते हैं. शिवम ने 32 टी20 मैचों की 23 पारियों में 3 अर्धशतकों के साथ 435 रन बनाए हैं. रिंकू के नाम 20 टी20 मैचों की 25 पारियों में टीम इंडिया के लिए 2 अर्धशतकों की मदद से 416 रन बना चुके हैं.
नंबर 7 से लेकर 9 तक होंगे ऑलराउंडर
भारत के लिए हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर तीनों बतौर ऑलराउंडर खेलते हुए नजर आएंगे. हार्दिक ने 100 टी20 मैचों की 77 पारियों में 1492 रन बनाए हैं. उनके नाम 4 अर्धशतक भी दर्ज है. पांड्या गेंद के साथ 84 विकेट भी हासिल कर चुके हैं. अक्षर ने 60 टी20 मैचों की 36 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 453 रन बना चुके हैं. उनके नाम 58 विकेट भी दर्ज हैं. सुंदर ने 48 टी20 मैचों की 17 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 135 रन बना चुके हैं. उनके नाम 42 विकेट भी दर्ज हैं.