नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. टीम इंडिया ने 22 जुलाई की दोपहर मुंबई से श्रीलंका के लिए उड़ान भरी थी और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम शाम को मेजबान देश पहुंच गई थी. श्रीलंका पहुंचते ही टीम इंडिया ने अभ्यास शुरू कर दिया है. भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर की देख रेखरेख में भारतीय टीम ने अपना प्रैक्टिस सेशन शुरू कर दिया है. ये गौतम गंभीर का बतौर कोच टीम इंडिया में पहला अभ्यास सत्र हैं.
गंभीर और सूर्या के नेत्रत्व में टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास
इस अभ्यास सेशन के लिए टीम इंडिया होटल से श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंची, जिसका वीडियो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों समते कोच गौतम गंभीर अपने कोचिंग स्टाफ के साथ बस से उतरते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद सामने आए वीडियो में टीम के खिलाड़ी मैदान पर पहुंचते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान टीम के खिलाड़ियों को हल्का वर्क आउट करते हुए भी देखा जा सकता है.
पहली बार भारत की प्रैक्टिस किट में दिखे कोच गौतम गंभीर
इस वीडियो में कौच गौतम गंभीर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस किट में नजर आ रहे हैं. हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह समेत अन्य खिलाड़ियों को ग्राउंड पर आते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद सभी खिलाड़ी वॉर्म-अप में जुट जाते हैं. एक अन्य वीडियो में कप्तान सूर्यकुमार यादव तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ स्टेडियम की सीढ़ियों से उतरते हुए नजर आ रहे हैं.