नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली आगामी सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. इस सीरीज के लिए पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या को श्रीलंका क्रिकेट टीम का कोच बनाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जयसूर्या को भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक होने वाली सीरीज के लिए टीम का कोच नियुक्त किया जा सकता है. जयसूर्या भारत के खिलाफ होने वाली 3 टी20 और 3 वनेड मैचों की सीरीज के लिए टीम के अंतरिम कोच बन सकते हैं.
भारत-श्रीलंका में जयसूर्या होंगे कोच
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसका आयोजन 27 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जाएगा. इसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन किया जाएगा, जो 2 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक खेली जाएगी. इस सीरीज के दौरान जयसूर्या टीम को कोच करते हुए नजर आएंगे. भारत की और से खेली जाने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो सकती है.