नई दिल्ली:भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच आज श्रीलंका के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया ये मैच टाई हो गया. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए. भारतीय टीम ने श्रीलंका से मिले इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.5 ओवर में 230 रनों पर आउट हो गई और मैच टाई हो गया. भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ियों ने कमबैक किया.
श्रीलंका के लिए निसांका और वेलालागे ने जड़े अर्धशतक
श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत पाथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो ने की लेकिन भारत को मोहम्मद सिराज ने तीसरे ओवर में ही सफलात दिला दी. उन्होंने अर्शदीप सिंह के हाथों अविष्का फर्नांडो को 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद कुसल मेंडिस (14), सदीरा समरविक्रमा (8), चरिथ असलंका (14), जनिथ लियानागे (20) रन बनाकर आउट हो गए. इसी बीच पाथुम निसांका ने 75 गेंदों में 9 चौकों के साथ 54 रनों की पारी खेली. इसके बाद दुनिथ वेलालागे ने 65 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ नाबाद 67 रनों की पारी खेली उनका साथ वानिंदु हसरंगा ने 20 रनों का योगदान देकर दिया. इनकी बदौलत श्रीलंका ने 230 रनों का टारगेट भारत को दिया.
भारत के लिए रोहित ने जड़ा अर्धशतक
टीम इंडिया के लिए श्रीलंका से मिले 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में 75 रन जोड़े. भारत को पहला झटका शुभमन गिल (16) के रूप में लगा. इसके बाद रोहित शर्मा ने 47 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों के साथ 58 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वाशिंगटन सुंदर 5, विराट कोहली 24 और श्रेयस अय्यर 23 रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया ने एक समय पर 24.2 ओवर में 132 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे.
चारिथ असंलका ने 2 गेंदों पर 2 विकेट लेकर पलटा मैच
इसके बाद केएल राहुल और अक्षर पटेल ने मिलकर छठे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की और भारत को मैच में वापसी कराई. राहुल 31 और अक्षर 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कुलदीप 2 रन बनाकर आउट हो गए और इसके बाद शिवम दुबे 25 रन बनाकर आउट हो गए. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 5 रन बनाए. अर्शदीप सिंह शून्य पर आउट हो गए और 1 रन नहीं बना पाए. इसके चलते भारत और श्रीलंका के बीच ये मैच टाई हो गया. भारत को जीत के लिए 1 रन चाहिए था तब श्रीलंका के कप्तान चरिथ असंलका ने पहले शिवम दुबे और फिर अर्शदीप सिंह को लगातार 2 गेंदों पर आउट कर दिया और मैच टाई हो गया.