भारत पर मंडराया 27 साल बाद श्रीलंका से वनडे सीरीज हारने का खतरा - India vs Sri Lanka - INDIA VS SRI LANKA
IND vs SL ODI Series Record : भारत बनाम श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका जीत हासिल कर 1-0 से बढ़त बनाए हुए है. ऐसे में भारत पर सीरीज हारने का खतरा मंडराया हुआ है. पढ़ें पूरी खबर....
नई दिल्ली :भारतीय टीम टी20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे पर है. भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज को जीतकर क्लीन स्वीप किया, उसके बाद फिलहाल वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला स्कोर बराबर रहने की वजह से टाई हो गया था. उसके बाद दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने 34 रन से जीत हासिल की थी.
27 साल बाद की बादशाहत को खतरा श्रीलंका 3 मैचों की वनडे सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है. उसे इस सीरीज को जीतने के लिए सिर्फ एक मैच की जरूरत है जबकि, भारत इस सीरीज को आखिरी मैच जीतकर भी हासिल नहीं कर सकता, क्योंकि पहला मुकाबला टाई हो गया था. श्रीलंका भारत के खिलाफ आखिरी मुकाबला जीत जाता है भारत की 27 साल की श्रीलंका के खिलाफ जीत की बादशाहत खत्म हो जाएगी.
1997 में जीती थी आखिरी बार वनडे सीरीज श्रीलंका ने भारत के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज जीत करीब 27 साल पहले यानी 1997 में जीती थी. इसके बाद से आज तक श्रीलंका की टीम भारत को एक भी वनडे सीरीज में नहीं हरा पाई है. भारत बनाम श्रीलंका के बीच 1997 में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में श्रीलंका ने भारत को हराया था. उस सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 10 वनडे सीरीज खेली जा चुकी हैं, लेकिन श्रीलंकाई टीम एक भी द्विपक्षीय सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है.
पहला मैच जीत के करीब पहुंचकर हारा भारत भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे में कईं प्रयोग किए हैं. पहले मुकाबले में भारत जीत के काफी करीब था जहां भारत को 15 गेंद में 1 रन चाहिए था और हाथ में 2 विकेट थे. उसके बाद अगली गेंद पर शिवम दुबे आउट हो गए. 9 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करना आए अर्शदीप सिंह बड़ा शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गए जहां मुकाबला टाइ रह गया. इसके अलावा रोहित शर्मा दूसरे मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए नजर आए.