मुंबई: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को मुंबई में आयोजित प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के दौरान घोषणा की है कि, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और टीम की बैटिंग की नींव माने जाने वाले विराट कोहली के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं. गंभीर ने कहा, 'हमारा रिश्ता हम दोनों के बीच हैं और टीआरपी के लिए नहीं हैं'.
गंभीर और कोहली अच्छे दोस्त नहीं रहे हैं, यह बात आईपीएल में दोनों के बीच कई बार हुई झड़पों से स्पष्ट है. हालांकि, अब दोनों 27 जुलाई से श्रीलंका के टी20 और वनडे दौरे से एक साथ काम करेंगे. गंभीर ने कहा, 'विराट कोहली के साथ मेरा संबंध हम दोनों के बीच है और टीआरपी के लिए नहीं है. हमने बहुत चर्चा की है और हर किसी के पास अपनी जर्सी के लिए सही लड़ाई है. हम दोनों टीमों को जीत दिलाना चाहते हैं'.
गंभीर ने कोहली के बारे में कहा, 'मैंने हमेशा कहा है कि मैं विराट कोहली का बहुत सम्मान करता हूं. वह एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी और बल्लेबाज हैं. मैदान पर मेरे रिश्ते उनके साथ अच्छे हैं. हमारा रिश्ता पब्लिक और टीआरपी के लिए नहीं हैं. मेरे कोहली के साथ रिश्ते अच्छे हैं. हम दोनों हमेशा मैसेज एक्सचेंज करते हैं. हम दोनों भारत के लिए जीत हासिल करना चाहेंगे. हम दोनों भारतीय टीम के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और 140 करोड़ देशवासियों को गौरवान्वित महूसूस कराएंगे'.