दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका ने भारत को दूसरे वनडे में 32 रनों से हराया, जेफ्री वेंडरसे ने चटकाए 6 विकेट - IND VS SL - IND VS SL

IND vs SL 2nd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में श्रीलंका के स्पिन गेंदाबज जेफ्री वेंडरसे ने 6 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. पढ़िए पूरी खबर...

IND vs SL 2nd ODI
भारत बनाम श्रीलंका (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 4, 2024, 10:02 PM IST

Updated : Aug 4, 2024, 10:46 PM IST

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीचरविवार को श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम को श्रीलंका के हाथों 30 रनों से हार का समाना करना पड़ा है. इस मैच में श्रीलंका के जेफ्री वेंडरसे ने 6 विकेट चटकाए और अपनी टीम को मैच में जीत दिलाई. इस जीत के साथ श्रीलंका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, क्योंकि इस सीरीज का पहला मैच टाई हो गया था.

श्रीलंका ने भारत को 32 रनों से हराया
इस मैच श्रीलंका क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 45.3 ओवर में 208 रनों पर ऑलआउट हो गई और इसके साथ ही श्रीलंका ने 32 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.

रोहित-अक्षर के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज
इस मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा ने 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. रोहित ने इस पारी के दौरान 5 चौके और 4 छ्क्के भी लगाए. रोहित के अलावा अक्षर पटेल ने 44 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 44 रनों की पारी खेली. उपकप्तान शुभमन गिल ने भी 44 गेंदों में 3 चौकों के साथ 35 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कोई और बल्लेबाज भारत के लिए लंबी पारी नहीं खेल पाया. श्रीलंका के लिए जेफ्री वेंडरसे ने 6 विकेट हासिल किए, जबकि चरिथ असलंका ने 3 विकेट अपने नाम किए.

इन खिलाड़ियों ने भी किया शानदार प्रदर्शन
34 वर्षीय वांडरसे ने रोहित शर्मा (64), शुभमन गिल (35), विराट कोहली (14), शिवम दुबे (0), श्रेयस अय्यर (7) और विकेटकीपर केएल राहुल (0) को आउट किया. श्रीलंका के लिए कामिंडू मेंडिस (40) और सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो (40) का योगदान दिया. भारत के लिए वाशिंगटन सुदर ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकटे हासिल किए.

ये खबर भी पढ़ें :रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, द्रविड़ का यह महारिकॉर्ड किया अपने नाम
Last Updated : Aug 4, 2024, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details