नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन काफी खास है क्योंकि उनके पसंदीदा क्रिकेट और पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन आईसीसी वनडे विश्व कप 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ आइकॉनिक पारी खेली थी. मास्टर ब्लास्टर की इस पारी को आज भी याद किया जाता है. सचिन की ये पारी भारत के लिए विनिंग पारी बन गई थी. तो आज इस मौके पर हम आपको सचिन की इस पारी के बारे में एक बार फिर से बताने वाले हैं.
आज ही के दिन सचिन की आइकॉनिक पारी से टूटे थे हजारों पाकिस्तानी दिल, शोएब-वसीम की धुलाई कर उड़ाईं धज्जियां - भारत बनाम पाकिस्तान
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उनके फैंस के लिए आज का दिन खास है. आज के दिन ही सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में यादगार पारी खेली थी. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Mar 1, 2024, 12:50 PM IST
सचिन ने पाक के खिलाफ खेली यादगार पारी
दरअसल साल 2003 में वनडे विश्व कप खेला गया था. इस टूर्नामेंट के भारत और पाकिस्तान के बीच 1 मार्च 2003 को मैच खेला गय था. ये मैच साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में हुआ था. सचिन ने पाकिस्तान से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए 75 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के के साथ 98 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130.66 का रहा था. सचिन की ये पारी भारत की वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर जीत के साथ यादगार पारी बन गई थी. इस मैच में भारत ने सचिन तेंदुलकर की पारी के चलते पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था.
धमाकेदार रहा था मैच भारत-पाक मैच
इस मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 273 रन बनाए थे. पाक की ओर से सईद अनवर ने 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी. भारत के लिए जहीर खान और अशीष नेहरा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए थे. टीम इंडिया को जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य को भारत ने 45.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था. सचिन के अलावा इस मैच में भारत के लिए वीरेंद्र सहवान ने 21, मोहम्मद कैप ने 35, राहुल द्रविड़ ने 44 और युवराज सिंह ने 50 रनों की पारी खेली थी.