नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत बुरी तरह विफल रहा. टीम इंडिया पहली पारी में 46 रन पर ढेर हो गई. दूसरे दिन के खेल के बाद कप्तान रोहित शर्मा मीडिया के सामने आए. आमतौर पर कप्तान टेस्ट मैच शुरू होने या खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हैं. लेकिन उन्होंने घरेलू मैदान पर सबसे कम स्कोर पर आउट होने के बाद खराब प्रदर्शन को लेकर सफाई पेश की. उन्होंने मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए.
रोहित शर्मा ने कहा, 'आज का दिन हमारा नहीं है. हम पहले भी ऐसे मैच खेल चुके हैं. बतौर कप्तान मैं स्कोरबोर्ड पर 46 रन देखकर दुखी हुआ. मेरी गलती थी कि मैंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुझे सपाट पिच की उम्मीद थी. लेकिन, मैं पिच का सही से आकलन नहीं कर पाया.
यह एक चुनौती है. कभी-कभी ऐसी चुनौतियों को स्वीकार करना पड़ता है. केएल राहुल और सरफराज खान अपनी बल्लेबाजी पोजीशन नहीं बदलना चाहते थे, इसलिए विराट कोहली ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी ली. उन्होंने कहा, 'एक सीनियर खिलाड़ी के लिए ऐसा करना शानदार है.
पंत को लगी चोट ऋषभ पंत को गेंद बाएं घुटने पर लगी थी. 2022 में कार दुर्घटना के बाद उन्होंने इसी घुटने की सर्जरी करवाई थी. गेंद लगने वाली जगह पर सूजन के कारण पंत मैच के बीच में ही मैदान से बाहर चले गए थे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल को रखा गया. रोहित ने इस पर भी बात रखी. उन्होंने कहा, 'चोट को और बढ़ने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर पंत को जारी नहीं रखा गया. पंत रात में ठीक हो जाएंगे. हमें लगता है कि वह तीसरे दिन मैच खेलेंगे.
न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड 134 रन की बढ़त बनाए हुए है. कीवी टीम का स्कोर फिलहाल 180-3 (50 ओवर) है. रचिन रवींद्र (22) और डेरिल मिशेल (14) क्रीज पर हैं. डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 46 रन पर आउट हो गया.